Uttar Pradesh

Flower show organised in LandCraft GolfLinks of Ghaziabad



रिपोर्ट : विशाल झा

गाजियाबाद. कश्मीर के श्रीनगर स्थित टयूलिप गार्डन में विभिन्न किस्म के फूल देखे जाते हैं. इस गार्डन को देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. वहीं, यूपी के गाजियाबाद में भी श्रीनगर के टयूलिप गार्डन की तर्ज पर फ्लावर एंड चटकारे शो का आयोजन किया गया है. वहीं, विभिन्न प्रकार के देसी-विदेशी फूल लोगों का मन मोह रहे हैं.

श्री जी नर्सरी चलाने वाले आशीष गोयल ने बताया कि फ्लावर शो में सीजनल फ्लावर की मांग ज्यादा हैं. हमारे पास एग्जॉटिक प्लांट ज्‍यादा खरीदे जा रहे हैं, जो कि दिल्ली- एनसीआर में आसानी से नहीं मिलते. इसके अलावा लोग विभिन्न प्रकार के गुलाब खरीद रहे हैं.

घर में बनी चॉकलेट दे रहा हैं अलग स्वादआईसी टेस्ट ऑफ इंडिया के नाम से चॉकलेट की दुकान चलाने वाली सिमरन ने बताया कि वो घर में ही कस्टमाइज चॉकलेट बनाती हैं. उन्होंने अब तक 15 प्रकार के विभिन्न फ्लेवर भी लॉन्च किए हैं. खास बात ये है कि इन सभी में कोई मिलावटी फ्लेवर नहीं हैं. बच्चों को कार्टून कैरेक्टर की बनी चॉकलेट पसंद आ रही है.

खुशबूदार मोमबत्तियां लोगों को भा रहींपेशे से डेंटिस्ट सिमोना ने News 18 Local को बताया की वो घर पर ही सुंदर और खुशबूदार मोमबत्तियां बनाती हैं. यह मोमबत्तियां घर में मौजूद सारी बैड स्मेल को खत्म कर देती है. इन मोमबत्तियों की कीमत 100 रुपये से लेकर 3 हजार तक की हैं. ये मोमबत्ती घर को फ्रेश और एलर्जीक फ्री रखती हैं.

वहीं, अपनी पत्‍नी के साथ फ्लावर शो में आए गौरव News 18 Local को बताया कि यहां पर आकर काफी अच्छा महसूस होता है. विभिन्न प्रकार के पौधे और फूलों के बारे में जानकारी मिलती है. परिवार और बच्चों के साथ आने के लिए ये एक बेहतरीन जगह है. वहीं, गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से रिक्शे के जरिए आप लैंडक्राफ्ट सोसाइटी पहुंच सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : February 22, 2023, 15:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 20, 2025

बोरे में भर लिया सोना-चांदी और 5 लाख रुपये, चिल्लाने लगा व्यापारी, गांव वालों ने बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ा

Last Updated:December 19, 2025, 23:33 ISTउत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खितौरा गांव में बीच बाजार सराफा व्यापारी…

Scroll to Top