Indian Cricket Team Flop Show: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs WI) खेल रही है. टीम इंडिया ने इस दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज तो जीत ली लेकिन टी20 सीरीज की शुरुआत ही हार से हुई. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 में भारत को 4 रन से हार मिली. जैसा हाल टीम के बल्लेबाजों का दूसरे टी20 मैच में हुआ, उससे फैंस की टेंशन बढ़ गई है. 
अगले साल खेलना है टी20 वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपी है. हार्दिक पहले भी इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. भारत को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेलना है. ऐसे में फैंस के लिए ये और चिंता की बात हो सकती है कि भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक ही भविष्य में टी20 टीम की कप्तानी संभालेंगे.
ऐसे तो मुश्किल होगी वर्ल्ड कप जीत
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज फिर से फ्लॉप साबित हुए. टीम के 2 विकेट महज 18 रन तक गिर गए. शुभमन गिल 7 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे संजू सैमसन ने 7 और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 27 रन जोड़े. जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय युवा बल्लेबाजों ने इस मैच में किया, उससे फैंस का टेंशन में होना लाजिमी है.
तिलक ने बचाई लाज
दूसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने जरूर लाज बचाई. पिछले मैच से डेब्यू करने वाले 20 साल के इस खिलाड़ी ने गयाना में अर्धशतक जड़ा. तिलक ने 41 गेंदों का सामना किया और 5 चौके, एक छक्का जड़ते हुए 51 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर के दूसरे ही मैच में अर्धशतक जमा दिया. वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी को उतरे थे.
पहले टी20 में भी फ्लॉप
भारतीय टीम पिछले मैच में 150 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई थी. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. तब शुभमन गिल ने 3 और ईशान किशन ने 9 गेंदों पर 6 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव थोड़ी देर टिके और 21 गेंदों पर 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 21 रन जोड़े. तिलक वर्मा 22 गेंदों पर 39 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 जबकि संजू सैमसन ने 12 रन का योगदान दिया.



Source link