Sports

Flop Player in India vs West Indies Test Series Alzarri Joseph Career may finished after this match | इस खिलाड़ी को मौका देकर बोर्ड ने किया बंटाधार, टेस्ट सीरीज के साथ ही खत्म होगा करियर!



India vs West Indies Test Series : पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया को इस मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जिसका करियर टेस्ट सीरीज के साथ ही खत्म हो सकता है.
शतक के बेहद करीब विराट विंडीज कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग को उतरे, दोनों ने मिलकर 139 रनों की साझेदारी की. रोहित ने 80 जबकि यशस्वी ने 57 रनों का योगदान दिया. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 288 रन बनाए. विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच, शैनन गैब्रिएल, जोमेल वॉरिकन और जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट लिया.
बोर्ड ने इस खिलाड़ी को चुनकर गलती की!
इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे सेलेक्ट कर शायद टीम ने गलती ही कर दी. ये खिलाड़ी ना तो बल्ले और ना ही गेंद से कुछ खास कर पा रहा है. जिस प्लेयर का जिक्र हो रहा है, वह वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ हैं. 26 साल के इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में 2 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन पिछले टेस्ट मैच में 2 पारियों में उनके बल्ले से 17 रन निकले. अब इस मैच में भी जोसेफ ने अभी तक 15 ओवर फेंके लेकिन 72 रन लुटा दिए. उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिल पाया. एक नोबॉल और फेंक दी. 
डोमिनिका में भी रहे थे फ्लॉप
अल्जारी जोसेफ डोमिनिका में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में भी फ्लॉप रहे थे. उन्होंने तब दोनों पारियों में केवल 17 रन (4 और 13) बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 80 रन लुटाने के बाद एक ही विकेट हासिल किया. दरअसल, वह काफी वक्त के बाद टेस्ट मैच खेले रहे हैं. उन्होंने इससे पहले जोहानिसबर्ग में मार्च में टेस्ट मैच खेला था. अभी तक अल्जारी ने 29 टेस्ट मैचों में 85 विकेट लिए हैं और 550 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 61 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. वनडे में उन्होंने 101 और टी20 इंटरनेशनल में 22 विकेट लिए हैं.



Source link

You Missed

MHA releases Rs 900 crore helicopter subsidy scheme for north-eastern states
Top StoriesNov 10, 2025

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए 900 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर सब्सिडी योजना को जारी किया है

उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हेलिकॉप्टर सेवा के लिए सब्सिडी को सीमित करने के लिए, गृह मंत्रालय ने सात पात्र…

Is the Government Back Open? Shutdown Update After Democrats’ Vote – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

सरकार फिर से खुली है? डेमोक्रेट्स के वोट के बाद शटडाउन का अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

सरकारी शटडाउन के 40वें दिन, अमेरिकी सीनेट में एक देर रात्रि प्रक्रियात्मक मतदान ने शटडाउन में एक असामान्य…

authorimg

Scroll to Top