Sports

Flop Player Again Tilak Varma only 1 run in 2 innings players just 3 balls ind vs ire 2nd t20 | टीम सेलेक्शन में हो गई बड़ी गलती, 3 गेंदों में 2 बार आउट हो गया भारत का ये खिलाड़ी



India vs Ireland 2nd T20: भारतीय टीम फिलहाल आयरलैंड के दौरे पर जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे टी20 मैच में एक खिलाड़ी ने सभी को निराश किया. ये खिलाड़ी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुआ.
डबलिन में भारत की पहले बल्लेबाजीडबलिन के मालाहिडे में सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने इस मुकाबले में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बता दें कि सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं. उन्होंने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
लगातार मैच में फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी
सीरीज के इस दूसरे टी20 मैच में भारत का एक युवा खिलाड़ी फिर से फ्लॉप साबित हुआ. जिस प्लेयर की बात हो रही है, वह 20 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं. तिलक को इसी सीरीज के पिछले मैच में भी मौका मिला लेकिन तब वह केवल एक गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्हें क्रेग यंग ने शिकार बनाया. तिलक की खराब फॉर्म दूसरे टी20 मैच में भी जारी रही और उन्हें बैरी मैकार्थी ने डॉकरेल के हाथों कैच करा दिया. तिलक ने इस मैच में 2 गेंद खेलीं और एक रन बनाया. पिछले मैच में केवल एक ही गेंद वह खेल पाए थे. इस तरह वह 2 मैचो में 3 गेंदों पर 2 बार आउट हुए.
विंडीज सीरीज के खिलाफ किया था डेब्यू
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब उन्होंने हालांकि प्रभावित किया और 5 मैचों में कुल 173 रन बनाए. तिलक वर्मा आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. 



Source link

You Missed

Bihar kids need to dream of startups, not hands up: PM Modi
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के बच्चों को स्टार्टअप के बारे में सपना देखना चाहिए, न कि हाथ उठाना है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बिहार के…

Scroll to Top