Flood In Chandauli : गंगा के रौद्र रूप से सहमा चंदौली, बाढ़, कटाव के बीच सांप भी बने दुश्मन

admin

प्रेमानंद से मिले शुभम के पापा, बोले- बेटा हमले में…, सुन फटा महाराज का कलेजा

Last Updated:August 09, 2025, 11:47 ISTFlood In Chandauli : चंदौली में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ और कटाव का संकट गहरा गया है. लेकिन धानापुर, नियामताबाद सहित अन्य क्षेत्रों के 30 से ज्यादा गांवों के किसान कटान की आशंका से भयभीत हैं. जलमग्न गांवों …और पढ़ेंचंदौली : चंदौली जिले के मुगलसराय में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से विकराल स्थिति पैदा हो गई है. पूर्व सांसद रामकिशन यादव ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार को तत्काल उच्च स्तर पर व्यवस्थाएं करनी चाहिए. गंगा के बढ़े जलस्तर से डुमरी से लेकर बहादुरपुर, कुंडा, सैदपुर बॉर्डर तक के गांव प्रभावित हुए हैं. किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. पशुओं के चारे और भूसे भी पूरी तरह डूब गए हैं. वहीं जलमग्न क्षेत्रों से बचने के लिए जंगली जानवर और विषैले सांप ऊंचे स्थानों और लोगों के घरों में शरण ले रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण पूरी रात जागकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं.

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार चंदौली में पिछले 19 घंटे तक स्थिर रहने के बाद 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर घटने लगा है. इससे पड़ाव क्षेत्र के लोगों ने तो राहत की सांस ली है लेकिन धानापुर, नियामताबाद सहित अन्य क्षेत्रों के 30 से ज्यादा गांवों के किसान कटान की आशंका से भयभीत हैं. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शाम छह बजे तक गंगा का जलस्तर 72.03 मीटर दर्ज किया गया है.

अभी तक नहीं कराई गई है सहायता मुहैया
रामकिशन यादव ने प्रभावित लोगों की सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को ऊंचे स्थानों पर ले जाकर उनकी व्यवस्था की जानी चाहिए. साथ ही सरकार से मुआवजे की भी मांग की गई है. कुंडा खुर्द निवासी अरविंद यादव ने बताया कि किसानों का कई बीघा तक का नुकसान हुआ है. धान की फसल से लेकर पशुओं के चारे तक सब कुछ बर्बाद हो गया है. प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सहायता मुहैया नहीं कराई गई है.

बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत मिले मुआवजास्थानीय लोगों ने बताया कि बहादुरपुर और कुंडा खुर्द का पुलिया फाटक बंद है. सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है. मौके पर एसडीएम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावित लोगों की मुख्य मांग है कि सरकार जल्द से जल्द नुकसान का मुआवजा दे और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करे. बाढ़ से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने की आवश्यकता है.Location :Chandauli,Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 11:47 ISThomeuttar-pradeshगंगा के रौद्र रूप से सहमा चंदौली, बाढ़, कटाव के बीच सांप भी बने दुश्मन

Source link