बाढ़ के कहर से बाह, पिनाहट के आसपास के लगभग 20 से 22 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमें मऊ की मुड़िया, गोहरा, रानीपुरा, भटपुरा,गुढ़ा, झरनापूरा ,कछियारा ,रेहा, उमरेठा का पुरा समेत तमाम गांव शामिल हैं. इन सभी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. हालांकि प्रशासन मदद के प्रयास कर रहा है. कई गांव में आने जाने के लिये स्टीमर की व्यवस्था भी की है.
Source link

पंजाब बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए सीएम मन्न ने वैश्विक अभियान का शुभारंभ किया
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुधवार को ‘मिशन चर्डी कला’ नामक एक वैश्विक अभियान की…