Health

fitness tips for brides before getting married follow these healthy rules | Brides Fitness Tips: शादी से पहले अपना ले ये टिप्स, एकदम पर्फेक्ट शेप में आ जाएगी आपकी बॉडी



How To Look Fit Before Marriage: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग तैयारियों में काफी बिजी हो जाते हैं. शादी का मौका होता ही ऐसा है कि लोग सबकुछ भूलकर सिर्फ खरीदारी और इंतजाम पर फोकस करते हैं. हालांकि शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन दोनों में ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. लेकिन इस बीच तैयारियों के चक्कर में कई बार लोग इतने ज्यादा बिजी हो जाते हैं, कि सेहत का ध्यान ही नहीं रहता. जिससे शादी वाले दिन फ्रेश लुक नजर नहीं आ पाता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शादी वाले दिन लुक बेहतर करने के लिए मेकअप तो एक सहारा तो होता ही है, लेकिन फिट दिखना भी एक चैलेंज होता है. तो आइये जानते हैं इस आर्टिकल में ब्राइड्स के लिए शादी वाले दिन फिट और खूबसूरत दिखने के टिप्स…
1. पानी पीना बहुत जरूरी-गर्मियों के मौसम में वैसे भी पानी पीने में कमी नहीं करनी चाहिए. अगर जल्द ही आपकी शादी होने वाली है, तो दिन में कम से कम 7-8 ग्लास पानी पिएं. इसके अलावा पानी की मात्रा लिए हुए फल और सब्जियों का भी सेवन करें. बॉडी में पानी की सही मात्रा से स्किन हेल्दी रहती है और उसकी चमक भी बढ़ती है.  
2. स्ट्रेस न लें और रिलैक्स रहें-शादी और उसकी तैयारियों को लेकर आपको बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसका सीधा असर आपकी सेहत और फेस पर पड़ता है. इसलिए ब्राइड्स के लिए तनाव मुक्त रहना ही ठीक रहेगा. आप मेडिटेशन भी कर सकती हैं. इसके अलावा खुद को प्यार करें. स्पॉ, फेशियल, मसाज, मैनीक्योर, पैडीक्योर जैसी चीजों से बॉडी को रिलैक्स करें.
3. एक्सरसाइज करना न भूलें- फिट रहने के लिए डाइट और एक्सरसाइज, ये दो चीजें ही सबसे ज्यादा जरूरी हैं. तो अगर आप अपने खास दिन शेप में नजर आना चाहती हैं और साथ ही खूबसूरत भी दिखना है, तो कम से कम 30 मिनट का समय एक्सरसाइज के लिए जरूर निकालें. 
4. भरपूर नींद लें-शादी के प्रेशर और तैयारियों के चलते नींद भी पूरी नहीं हो पाती है. कई बार तो शादी के पहले होने वाले अलग-अलग फंक्शंस में भी देर रात तक जगना पड़ता है. तो शादी वाले दिन फ्रेश और फिट नजर आने के लिए आप भरपूर नींद लें. रात में कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लें. इससे आपका चेहरा डल नहीं नजर आएगा. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Scroll to Top