First time India scored 3000+ runs in an away Test series IND vs ENG 5th Test | नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया! 4 मैचों में 3000 रन… 93 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा

admin

First time India scored 3000+ runs in an away Test series IND vs ENG 5th Test | नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया! 4 मैचों में 3000 रन... 93 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा



टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ खेला. इसके साथ ही सीरीज का रोमांच अब भी बरकरार है. इंग्लैंड भले ही 2-1 से आगे है, लेकिन भारत के पास इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का गोल्डन चांस है. अगर टीम इंडिया 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में शुरू होने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट मैच को जीतती है तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगी. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किए. इसी दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना, जो 93 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में भारत कभी हासिल नहीं कर पाया था.
नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया!
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का अब तक बोलबाला रहा है. कप्तान शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल और ऋषभ पंत समेत हर भारतीय का बल्ला चला है. इसी का ही नतीजा है कि अब तक खेले चार मैचों में भारत ने कुल 3189 रन बना दिए हैं. 93 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी एक विदेशी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 3000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. भारत ने अपने घर में तो यह कारनामा तीन बार किया है, लेकिन घर से बाहर ऐसा पहली बार हुआ है.
चारों टेस्ट मैच में भारत के रन
पहले टेस्ट में 835 रनदूसरे टेस्ट में 1,014 रनतीसरे टेस्ट में 557 रनचौथे टेस्ट में 783 रन
ये रिकॉर्ड भी किया नाम
भारत ने एक नया और ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया. भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने किसी एक टेस्ट सीरीज में 7 बार 350+ रनों का स्कोर बनाया है. यह उपलब्धि इंग्लैंड की धरती पर हासिल की गई है, जो इसे और भी खास बनाती है. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 1920/21 (घरेलू), 1948 (विदेश में) और 1989 (विदेश में) में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ रन बनाए थे, लेकिन भारत ने इस आंकड़े को पार करते हुए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.
महारिकॉर्ड की भी बराबरी हुई
इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया की तरफ से कुल मिलाकर 11 शतक लग चुके हैं, जिसने एक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी हो गई. दरअसल, भारत ने एक टेस्ट सीरीज में लगाए सबसे ज्यादा शतकों के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की है. भारत ने इससे पहले 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज में भी 11 शतक लगाए थे. मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसमें शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े. यह पहली बार था जब एक ही टेस्ट की दूसरी पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए.
FAQ
भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कब से शुरू होगा?भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा.
भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कहां खेला जाएगा?भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कहां केनिंग्टन, ओवल में खेला जाएगा.
भारत-इंग्लैंड सीरीज में कौन आगे है?भारत-इंग्लैंड सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है.



Source link