Sports

first time in the history of world cup every team has won at least two matches each in an edition points table | World Cup: ODI वर्ल्ड कप 2023 है सबसे स्पेशल, 12 सीजन के बाद पहली बार हुआ ये बड़ा कमाल



World Cup 2023 Semi Finals: वर्ल्ड कप 2023 के 40 मैच हो चुके हैं. इन मैचों के बाद तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. वहीं, चौथे स्पॉट के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें रेस में हैं. इसके अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड और श्रीलंका वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाली टीमें हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में एक ऐसा कमाल हुआ है जो वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक नहीं हुआ था.
इंग्लैंड की जीत से वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसाडिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 बेहद ही शर्मनाक रहा है. टीम अब तक खेले 8 में से सिर्फ 2 ही जीती है और बाहर हो गई है. नीदरलैंड के खिलाफ दूसरी जीत के साथ ही वर्ल्ड कप में एक बड़ा कमाल हो गया. दरअसल, वर्ल्ड कप के 12 सीजन में कभी ऐसा नहीं हुआ कि सारी टीमें कम से कम 2 मैच तो जीती ही हैं. लेकिन इस बार ऐसा हुआ है. सभी 10 टीमें कम से कम 2 मैच तो जीती ही हैं. इंग्लैंड की दूसरी जीत के साथ ही ऐसा हुआ.
ये हैं पॉइंट्स टेबल का हाल
भारतीय टीम 8 में से 8 जीत के साथ शान से 16 अंकों के साथ नंबर-1 बनी हुई है. इसके बाद साउथ अफ्रीका है जिसके 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक हैं और दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया है. ये तीनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. चौथे नंबर की लड़ाई पकिस्तान((8 मैच-8 अंक)), न्यूजीलैंड(8 मैच-8 अंक)) और अफगानिस्तान(8 मैच-8 अंक) के बीच जारी है. वहीं, इंग्लैंड(8 मैच-4 अंक), बांग्लादेश(8 मैच-4 अंक), श्रीलंका(8 मैच-4 अंक) और नीदरलैंड(8 मैच-4 अंक) बाहर हो चुके हैं.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

मेरठ की सबसे सुरक्षित टॉप 5 कॉलोनियां, अधिकारी और नेता की बनी पहली पसंद, जानें वजह और खासियत

मेरठ की टॉप 5 सुरक्षित कॉलोनियां, अधिकारी और नेताओं की पहली पसंद वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुरक्षित…

Former PM Indira Gandhi 'grossly' misused Article 356, says Rajasthan Governor
Top StoriesSep 16, 2025

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 356 के अनुच्छेद का ‘बहुत ही’ दुरुपयोग किया: राजस्थान के राज्यपाल

उत्तर प्रदेश से एक घटना का उल्लेख करते हुए, जिसमें मौलाना आजाद को रामपुर विधानसभा क्षेत्र से हार…

Scroll to Top