First Time in IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर खलबली मचा दी. मंगलवार (27 मई) को लगभग हारे हुए मैच में उसने बाजी पलट दी और टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिस पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. विराट कोहली के बाद जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने बल्ले से तबाही मचा दी. इस टीम ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो अब तक आईपीएल इतिहास में नहीं हुआ था.
कप्तान ने दिलाई असंभव जीत
आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत के शतक की बदौलत 20 ओवर में 227 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा कर दिया. इसके बाद आरसीबी बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसने 123 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कोहली 30 गेंद पर 54, फिलिप साल्ट 19 गेंद पर 30 और रजत पाटीदार 7 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो चुके थे. लियाम लिविंगस्टोन का तो खाता भी नहीं खुला था. यहां से कार्यवाहक कप्तान जितेश ने मयंक के साथ मिलकर 107 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी. जितेश ने 33 गेंद पर नाबाद 85 और मयंक ने 23 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए.
They are pumped up & @RCBTweets enter the with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma
Scorecard https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
आरसीबी ने बनाया महारिकॉर्ड
आरसीबी की ये विपक्षी टीम के मैदान पर सीजन की सातवीं जीत है. आईपीएल में पहली बार किसी टीम ने 7 के 7 अवे गेम्स (विपक्षी टीम की मेजबानी) जीते हैं. ऐसा अब तक नहीं हुआ था. आरसीबी ने असंभव को संभव कर दिखाया. उसने इस सीजन में कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, जयपुर, न्यू चंडीगढ़, दिल्ली और लखनऊ में जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए किस आईपीएल टीम के कितने खिलाड़ी? RCB और KKR कोई प्लेयर नहीं, हैरान करने वाली लिस्ट
टॉप पर पंजाब और दूसरे नंबर पर आरसीबी
आरसीबी ने इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. उसने 14 में से 9 मैच जीते और 4 हारे. एक मैच में नतीजा नहीं निकला. इस तरह आरसीबी के खाते में 19 अंक जुड़े. पंजाब किंग्स के भी 19 अंक हैं, लेकिन वह अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उसने 14 में से 9 मैच जीते. 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मैच में नतीजा निकला. टीम नेट रनरेट के आधार पर आरसीबी से आगे रही. पंजाब का नेट रनरेट +0.372 और आरसीबी का नेट रनरेट +0.301 रहा.
ये भी पढ़ें: आईपीएल में पहली बार…श्रेयस अय्यर ने रच डाला इतिहास, सीट से उछलीं प्रीति जिंटा
प्लेऑफ का शेड्यूल
आरसीबी और पंजाब की टीमें अब 29 मई को क्वालिफायर-1 में भिड़ेंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी और हारने वाली को दूसरा मौका मिलेगा. वह क्वालिफायर-2 में 1 जून को खेलेगी. 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. इस मैच में हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाएगी और जीत हासिल करनी वाली टीम को 1 जून को क्वालिफायर-2 में खेलना होगा.
Source link