India vs England Leeds Test Result: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शर्मनाक हार के साथ की है. उसे लीड्स के हेडिंग्ले में मेजबान इंग्लैंड ने हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. बेन स्टोक्स की टीम ने मुकाबले के आखिरी दिन 371 रन के लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बेन डकेट ने 149, जैक क्रॉली ने 65, जो रूट ने नाबाद 53 और जेमी स्मिथ ने नाबाद 44 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. यह एक रोमांचक टेस्ट मैच था, जो एक झूलते हुए झूले की तरह कभी इधर तो कभी उधर होता रहा. हालांकि, अंत में टीम इंडिया को हार मिली.
गेंदबाजी और फील्डिंग ने किया निराश
अंतिम दिन सभी 10 विकेट हाथ में रहते हुए 350 रनों की जरूरत के साथ इंग्लैंड ने पहले सेशन में बिना किसी नुकसान के खेल को संभाला और विकेट बचाए रखे. दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने वापसी का प्रयास किया और मैच को तीसरे सेशन तक पहुंचा दिया. खेल के आखिरी घंटों में इंग्लिश टीम ने मैच को जीत लिया. भारतीय टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग में निराश किया. कई कैच गंवाने का खामियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा.
ये भी पढ़ें: पंत-राहुल ही नहीं… टीम इंडिया को विदेशी धरती पर गरजने वाला मिला नायाब हीरा, रोहित से कनेक्शन
148 साल में पहली बार
पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो शतक बनाने के बावजूद भारत ने यह टेस्ट मैच गंवा दिया. अब भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया है जो पहले कभी नहीं हुआ. टेस्ट इतिहास के 148 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने मैच में पांच शतक लगाने के बाद भी टेस्ट मैच गंवाया हो. यह पहली बार था जब एक टेस्ट मैच में भारत के लिए पांच व्यक्तिगत शतक आए. यह सिर्फ छठी बार था जब किसी टीम ने दोनों पारियों में पांच शतक लगाए थे. हालांकि, पिछली पांच बार में से किसी में भी टीम ने पांच शतक लगाने के बाद टेस्ट नहीं गंवाया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 1928-29 में चार शतक लगाने के बावजूद टेस्ट मैच हार गई थी.
England win the opening Test by 5 wickets in Headingley#TeamIndia will aim to bounce back in the 2nd Test
Scorecard https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvIND pic.twitter.com/9YcrXACbHn
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘हमने कैच छोड़े..’ शुभमन गिल भी आउट ऑफ कंट्रोल, हारते ही फील्डिंग पर फोड़ा ठीकरा
इंग्लैंड से हार के बाद भारत को नुकसान
पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड 12 अंकों और 100 के पीसीटी (PCT) के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. 2025-27 चक्र में अब तक दो मैच हुए हैं. बांग्लादेश और श्रीलंका के 4-4 अंक हैं. दोनों के पीसीटी (33.33) भी समान हैं. हार के बाद टीम इंडिया चौथे स्थान पर है. उसके खाते में कोई अंक या पीसीटी नहीं है. अब तक केवल चार टीमों ने अपने मैच खेले हैं, और भारतीय टीम सबसे निचले पायदान पर है.
Source link
NDA members strongly support nuclear bill; Opposition seeks examination by JPC
NEW DELHI: Opposition MPs Wednesday strongly pitched for sending the nuclear energy bill moved by the government to…

