Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के सुपरस्टार ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है. वह 5 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में चोटिल हो गए. उन्हें गाड़ी पर मैदान से बाहर ले जाया गया. पैर में चोट लगने से पहले पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. चोटिल होने के समय वह 48 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद थे. उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का आया है.
इंग्लैंड में पहली बार
पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. मैनचेस्टर में पंत को बुधवार को इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 19 रनों की जरूरत थी और उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे भारत-इंग्लैंड टेस्ट की भारत की पहली पारी के 61वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रायडन कार्स को छक्का लगाकर यह लक्ष्य हासिल किया.
इंग्लैंड में पंत का शानदार सफर
18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने के बाद से 27 वर्षीय पंत ने इंग्लैंड में कुल 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में से उन्होंने 12 मैच अंग्रेजी टीम के खिलाफ और जून 2021 में साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच खेला है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का AK-47…कपिल देव-योगराज सिंह के क्लब में अंशुल कंबोज की स्पेशल एंट्री, हरियाणा के लाल ने किया कमाल
इंग्लैंड में विदेशी विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन:
ऋषभ पंत (भारत) – 1004*
एमएस धोनी (भारत) – 778
रॉड मार्श (ऑस्ट्रेलिया) – 773
दिग्गजों की लिस्ट में पंत
पंत इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विराट कोहली और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं. पंत ने दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
इंग्लैंड में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन:
सचिन तेंदुलकर- 17 मैच- 1575 रन
राहुल द्रविड़ – 13 मैच- 1376 रन
सुनील गावस्कर- 16 मैच- 1152 रन
विराट कोहली- 17 मैच- 1096 रन
केएल राहुल- 13 मैच- 1035 रन
ऋषभ पंत- 13 मैच- 1004* रन
ये भी पढ़ें: करुण नायर से भी खराब किस्मत… कमबैक तो दूर टेस्ट खेलने को तरसा ये बेताज बादशाह, आखों के सामने 15 साथियों का डेब्यू
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

