अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. लोगों को अब यहां विभिन्न प्रकार की मेडिकल जांच करवाने के लिए प्राइवेट लैब और अन्य शहरों के चक्कर काटने नहीं काटने पड़ेंगे, और न ही प्राइवेट पैथ लैब में जाकर जेब को ढीली करनी पड़ेगी. जांच के नाम पर लोगों को भाग-दौड़ और महंगाई से मुक्ति मिल गई है.अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला चिकित्सालय एवं मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय में हेल्थ एटीएम शुरू किया गया है. इससे मात्र पांच मिनट में लगभग 50 प्रकार की जांच बहुत सस्ते में हो जाएगी. लिहाजा अलीगढ़वासियों को जांच के लिए दूसरे शहर या फिर प्राइवेट लैब में जाकर जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी.इस हेल्थ एटीएम से पांच मिनट में 50 से अधिक पैरामीटर, विजन, प्रोटीन, यूरिन, टेंपरेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्लूकोज़, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, ब्लड ऑक्सीजन की कम कीमत पर जांच हो सकेगी.न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए अलीगढ़ के सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि सीएसआर फंड से लगभग आठ लाख रुपये की धनराशि से स्थापित हेल्थ एटीएम गरीबों एवं जरूरतमंदों के काम आ सकेगा. वहीं, मलखान सिंह ज़िला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर ईश्वरा देवी बत्रा ने बताया कि हेल्थ एटीएम वर्तमान समय में एक नई क्रांति की तरह है. सभी सीएचसी-पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे ताकि विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच के लिए जनता निजी अस्पतालों पर निर्भर न रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 22:37 IST
Source link

3 killed, more than 120 evacuated in 24 hours as rains batter parts of Maharashtra
The NDRF has deployed 12 teams across the state to assist the local administration in evacuation and emergency…