नई दिल्ली. Nursing College : ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में जल्द ही पहला सरकारी नर्सिंग कॉलेज खुलेगा. उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल ने यहां नर्सिंग की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दे दी है. कॉलेज का नाम नर्सिंग कॉलेज ऑफ जिम्स होगा. यह कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबद्ध होगा.
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज की अनुमति मिल गई है. यहां 60 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बेहतर नर्सिंग कॉलेज साबित होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली से नजदीक होने के कारण यहां विद्यार्थियों को बेहतर मौके मिलेंगे. निजी नर्सिंग कॉलेज के मुकाबले यहां फीस भी कम होगी. गुप्ता ने कहा कि संस्थान में नर्सिंग की वार्षिक फीस 60 से 70 हजार रुपए तक हो सकती है. हालांकि, अभी फीस का निर्धारण नहीं हुआ है. यहां की सीटें विश्वविद्यालय की सहायता से भरी जाएंगी.
ये भी पढ़ें-IOCL में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू10वीं पास के लिए इन विभागों में निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
पहले सत्र में 60 सीटों पर दाखिले होंगेडॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है. सत्र 2022- 23 से यहां दाखिला शुरू हो जाएगा. पहले सत्र में 60 सीटों पर दाखिले होंगे. निदेशक ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों की घोषणा अभी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस का निर्धारण विश्वविद्यालय स्तर पर होगा. (भाषा के इनपुट के साथ)पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: College education, Education news, Nursing College
Source link

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as ‘unsafe’ city
The police probe was launched following widespread objections from trader organisations, hotel associations, and educational institutions, all of…