Team India, Asia Cup 2023 : भारतीय टीम का फोकस अब पूरी तरह एशिया कप (Asia Cup) पर है जिसका आगाज 30 अगस्त से होना है. इस बार हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाले महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे. एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. केएल राहुल (KL Rahul) के टीम में लौटने के बाद से बैटिंग ऑर्डर को लेकर तमाम तरह की अटकलें लग रही हैं. इस बीच आपको बताते हैं कि आखिर नंबर-3 पर कौन सा दिग्गज सबकी पसंद हैं.
हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंटएशिया कप की मेजबानी पहले पाकिस्तान को सौंपी गई थी लेकिन भारत के ऐतराज के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने को स्वीकार कर लिया गया. अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में भी खेला जाएगा. भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे. इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे. टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा जबकि खिताबी मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.
विराट कोहली ही पहली पसंद!
भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने एशिया कप के लिए वापसी की है. राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, इसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं. दरअसल, राहुल को ओपनिंग के लिए भी बताया जा रहा है. ऐसे में शुभमन गिल को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है. हालांकि अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो नंबर-3 के लिए पहली पसंद विराट कोहली (Virat Kohli) ही नजर आते हैं.
जबर्दस्त है रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए एशिया कप में ही नहीं बल्कि अपनी मेजबानी में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी नंबर-3 पर और कोई नहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ही पहली पसंद लगते हैं. इसका कारण उनका इस नंबर पर कमाल का प्रदर्शन है. विराट ने वनडे में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए जबर्दस्त खेल दिखाया है. उन्होंने इस फॉर्मेट में नंबर-3 पर ही ज्यादातर बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 210 पारियों में कुल 10777 रन बनाए. वनडे में नंबर-3 पर विराट का औसत 60.21 का है. उन्होंने 39 शतक अपने पसंदीदा नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ठोके हैं. इसलिए ही उन्हें नंबर-3 का बेस्ट बैट्समैन कहा जाता है.
रोहित नहीं करेंगे प्रयोग
एशिया कप के बाद भारतीय टीम अपनी मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी. अगर रोहित का बल्ला एशिया कप में आग उगलेगा तो जाहिर तौर से कप्तान रोहित वनडे वर्ल्ड कप में उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. विराट ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 55 अर्धशतक जड़े हैं. इतने जबर्दस्त रिकॉर्ड देखने के बाद तो कोई भी टीम मैनेजमेंट बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का नहीं सोचेगा.
Fresh protests erupt in West Bengal against Bangladesh lynching
The area was barricaded, and as protesters raised slogans while sitting on the road, police moved in to…

