धीर राजपूत/ फिरोजाबाद. फिरोजाबाद जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बने हुए लगभग 4 साल से अधिक हो चुके हैं लेकिन यहां के सरकारी ट्रामा सेंटर में सुविधाओं की कमी चल रही थी जो कि अब दूर हो चुकी है. इस कारण लोगों को इलाज करने के लिए आगरा दौड़ना पड़ता था. सरकारी ट्रॉमा सेंटर में कई ऐसी बेहतरीन सुविधाएं शुरू हो चुकी है जिससे फिरोजाबाद के लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा. वहीं आसानी से कई सारी जांच भी इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में हो सकेंगी.ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ. राहुल जैन ने बताया कि पहले इस ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू वार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. जिसके चलते इमरजेंसी मामलों में मरीज को आगरा के लिए रेफर करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा. सरकारी ट्रॉमा सेंटर में 6 बेड के आईसीयू वार्ड की सुविधा शुरू हो चुकी है. जिससे अब गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज यहां संभव हो सकेगा. वहीं इसके अलावा इस ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन, एक्सरा,अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी और सर्जरी,मेडिसिन, आर्थो के रेजिडेंस भी यहां बनाए गए हैं. जिससे इमरजेंसी मामलों में तत्काल मरीज को बेहतर इलाज मिल पाएगा.मरीजों को मिलेगा सुविधाओं का लाभट्रामा सेंटर के प्रभारी ने बताया कि यहां कई ऐसी सुविधायें शुरू हो चुकी हैं जो पहले मौजूद नहीं थी. गंभीर इमरजेंसी के मामलों में मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी में भी यहां मरीज को भर्ती करके इसका बेहतर इलाज कर जान बचाई जा सकती है. यहां शुरू हुए आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर, मॉनिटर और ईसीजी जैसी सभी मशीन उपलब्ध हैं..FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 16:07 IST
Source link
HC sets aside dismissal of professor for consensual relationship with student
The commission concluded that Singh had committed gross misconduct by showing “special favour” to the student and engaging…

