Uttar Pradesh

Firozabad News: फर्जी कागजात पर रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने चार को दबोचा तो वहीं एक फरार

फिरोजाबाद: सदर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब फर्जी कागजात के आधार पर बैनामा कराने पहुंचे 5 लोगों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दरअसल, रजिस्टार जंग बहादुर शुक्ल ने जांच के दौरान दस्तावेजों में कई तरह की गड़बड़ियां पकड़ीं, जिसके बाद पूरे फर्जी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.

गिरोह के पास से मिले कई नकली दस्तावेज

गिरोह के पास से फर्जी ई-स्टाम्प, कूट रचित दस्तावेज, फर्जी मृत प्रमाण पत्र, फर्जी वसीयत, फर्जी बैनामा, फर्जी आधार कार्ड सहित कई अन्य नकली दस्तावेज बरामद किए गए. रजिस्टार ने तुरंत इसकी सूचना थाना दक्षिण पुलिस को दी.

चार गिरफ्तार एक मौके से फरार

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी है. मामला सदर तहसील के रजिस्टार ऑफिस का बताया जा रहा है.

क्या है मामला

पुलिस के अनुसार गिरोह मोहम्मदगंज-हाजीपुरा मोहल्ले में स्थित एक मकान का बैनामा कराने पहुंचा था. गिरोह के सदस्यों ने यह साबित करने की कोशिश की कि संपत्ति का मूल मालिक अब जिंदा नहीं है. अपने इस साजिश को पुख्ता करने के लिए गिरोह ने मूल मालिक का जाली मृत्यु प्रमाण पत्र और बैनामा में 2,80,100 मूल्य का एक फर्जी ई-स्टाम्प लगाया गया था.

रजिस्ट्रार ने दिखाई सूझबूझ

इसके साथ ही, फर्जी वारिसान प्रमाणपत्रों के साथ-साथ विक्रेता, क्रेता और गवाहों के फर्जी आधार कार्ड के अलावा और भी कई दस्तावेज इस्तेमाल किए थे. जिसे जांच के दौरान रजिस्ट्रार जंग बहादुर शुक्ल ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ा और इन पर उचित कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. फिलहाल, अब पुलिस इस रैकेट से जुड़े कई और लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Source link

You Missed

Scroll to Top