Uttar Pradesh

फिरोजाबाद समाचार: फिरोजाबाद के टॉयज बाजार में क्रेज! बच्चों की पहली पसंद बनी ऑटोमैटिक थार कार, जानें खासियत।

फिरोजाबाद में बच्चों के बीच ऑटोमैटिक थार कार और बाइक का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. नई टेक्नोलॉजी से बनी ये गाड़ियां बच्चों को बैठकर खुद चलाने का अनुभव देती हैं. टॉयज मार्केट में इनकी मांग बढ़ने से बच्चों और अभिभावकों दोनों की नजरें इन पर टिकी हुई हैं.

फिरोजाबाद में बच्चों के खेल और खिलौनों की दुनिया हमेशा बदलती रहती है, लेकिन हाल ही में बच्चों के बीच कार चलाने का क्रेज तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. अब सिर्फ बड़े ही नहीं, बल्कि छोटे भी ड्राइविंग का अनुभव लेना चाहते हैं. टॉयज की दुकानों पर मिल रही ऑटोमैटिक थार कार और बाइक ने बच्चों को दीवाना बना दिया है.

फिरोजाबाद में नई तकनीक से तैयार इन गाड़ियों को बच्चे खूब खरीद रहे हैं. ये गाड़ियां रिमोट से चलती हैं और कुछ मॉडल ऐसे हैं जिसमें बच्चे खुद बैठकर ड्राइव कर सकते हैं. बाजार में इन गाड़ियों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बच्चों में बढ़ता ऑटोमैटिक गाड़ियों का क्रेज फिरोजाबाद के टॉयज दुकानदार प्रतीक सिंघल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि पहले बच्चे हाथ से चलने वाले टॉयज पसंद करते थे. लेकिन अब उनकी पसंद बदल चुकी है. बाजार में ऑटोमैटिक गाड़ियों का क्रेज तेजी से फैल रहा है. बच्चों की पहली पसंद अब थार कार और बाइक बन चुकी है. नई तकनीक वाली ये गाड़ियां बच्चों को बैठकर खुद ड्राइव करने का अनुभव देती हैं।

दुकानदार ने बताया कि रोजाना कई बच्चे थार कार खरीदकर ले जाते हैं. इन गाड़ियों के कई मॉडल उपलब्ध हैं. इनमें सिंगल सीट, डबल सीट और पीछे बैठाकर ड्राइव करने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं।

कीमत और फीचर्स वर्ल्ड टॉयज की दुकान में मिलने वाली थार कार की कीमत केवल 5 हजार रुपये से शुरू होती है. जबकि बड़े लोग लाखों रुपये खर्च करके थार कार खरीदते हैं, बच्चे इस खिलौने का मजा आसानी से ले सकते हैं. इसके अलावा, बच्चों को अपने दोस्तों को भी इस गाड़ी में बैठाकर घुमाने का अवसर मिलता है।

ये गाड़ियां सिर्फ खिलौना नहीं बल्कि कई आधुनिक फीचर्स से लैस हैं. रात में ड्राइविंग के लिए हैवी लाइट, म्यूजिक सिस्टम और हॉर्न जैसी सुविधाएं बच्चों को असली ड्राइविंग का अनुभव देती हैं. बच्चों के बीच इस ऑटोमैटिक गाड़ी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और टॉयज मार्केट में इसकी डिमांड लगातार बनी हुई है.

You Missed

Maharashtra Woman Doctor's Suicide: SI, Techie Arrested
Top StoriesOct 26, 2025

महाराष्ट्र की डॉक्टर की आत्महत्या का मामला: पुलिस अधिकारी और टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उप निरीक्षक गोपाल…

Maharashtra woman doctor’s suicide: Main accused Sub-inspector arrested
Top StoriesOct 26, 2025

महाराष्ट्र की महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी डॉक्टर की कथित आत्महत्या के संबंध में पुलिस ने दो लोगों…

LIC trashes Congress charges on corporate house fund, calls them ‘false, baseless’
Top StoriesOct 26, 2025

LIC ने कांग्रेस के कॉर्पोरेट घराने के फंड पर लगाए गए आरोपों को ‘झूठे, बेतुके’ करार दिया

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की जांच के लिए संसद की सार्वजनिक लेखा…

Scroll to Top