Uttar Pradesh

फिरोजाबाद समाचार: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट, मंत्री बाल-बाल बचीं

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। यह हादसा शुक्रवार की देर शाम फिरोजाबाद जिले के कठफोरी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के संख्या 56 पर हुआ। बताया जा रहा है कि मंत्री लखनऊ की ओर जा रही थीं, तभी उनकी गाड़ी सड़क पर लगे डायवर्जन के उचित संकेत (साइन बोर्ड) न होने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गईं। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसागंज के क्षेत्राधिकारी (CO) और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को संभालते हुए एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित किया। हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने यूपीडा (UPEIDA) के कर्मचारियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे पर डायवर्जन के चिन्ह स्पष्ट न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने इस लापरवाही को गंभीर बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें, आज बेबी रानी मौर्य हादरस पहुंची थीं, यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के कार्यक्रमों पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एकजुट किया था, उसी भावना को आगे बढ़ाना इन कार्यक्रमों का लक्ष्य है। इन राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों के तहत कई चरणों में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तरीय पदयात्राएं 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में होंगी। ये पदयात्राएं तीन दिनों तक चलेंगी और इनकी लंबाई 8-10 किलोमीटर होगी।

You Missed

Rubio rejects UNRWA role in Gaza aid distribution amid Israel-Hamas ceasefire
WorldnewsOct 25, 2025

रुबियो ने गाजा सहायता वितरण में यूएनआरडब्ल्यूए की भूमिका को अस्वीकार किया है, इजरायल-हमास शांति समझौते के बीच

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2025: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इजराइल में अपनी यात्रा के दौरान यूएनआरडब्ल्यूए…

Scroll to Top