Uttar Pradesh

Firozabad News: 10 करोड़ से जगमग होगी फिरोजाबाद की सर्विस रोड, दुधिया लाइटों के साथ ही होगा चौड़ीकरण

Last Updated:January 26, 2026, 13:49 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद में नगर निगम शहर की सड़कों को स्मार्ट बनाने में जुटा है. सीएम ग्रिड योजना के तहत 10 करोड़ रुपये से रसूलपुर थाना से आसफाबाद चौराहे तक सर्विस रोड चौड़ी और ऊंची होगी. सफेद लाइट लगेंगी, जलभराव खत्म होगा और आवागमन सुविधाजनक बनेगा.फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में नगर निगम द्वारा सड़कों को स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है.सर्विस रोड को चौड़ा करने से लेकर दूधिया लाइट से जगमग करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. नगर निगम द्वारा रसूलपुर थाने से लेकर आसफाबाद चौराहे तक दोनों तरफ सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा. वहीं इसके लिए नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए का बजट खर्च होगा, जिससे शहरवासियों को आने जाने के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.

 सीएम ग्रिड योजना द्वारा खर्च किए जाएंगे 10 करोड़ 

फिरोजाबाद नगर निगम की मेयर कामिनी राठौर ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि शहर की सर्विस रोड को चौड़ा करने के साथ-साथ उनकी हालत को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत थाना रसूलपुर से लेकर आसफाबाद चौराहे तक बनी सर्विस रोड को चौड़ा कर साफ-सुथरा और सुंदर बनाया जाएगा. इन सर्विस रोड पर बारिश होने के बाद जल भराव की समस्या देखने को मिलती थी.पानी भर जाने के कारण लोग इन सड़कों से नहीं गुजर सकते थे लेकिन अब लोगों को यहां बेहतर सड़क देखने को मिलेगी. नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक का बजट खर्च किया जाएगा.जिसमें सड़क को डेढ़ फुट ऊपर कर चौड़ा किया जाएगा और उस पर सफेद लाइट लगाई जाएंगी.जिससे रात में भी सड़क की सुंदरता दिखाई देगी.

दो अन्य सड़कों का भी होगा सौंदर्यीकरण 

मेयर ने बताया कि शहर की सर्विस रोड को न सिर्फ चौड़ा किया जाएगा.बल्कि उन्हें सुंदर भी बनाया जाएगा. जिसमें अभी दो जगह पर कार्य चल रहा है.जल्दी ही शहर की अन्य दो सड़कों को भी चिन्हित किया जाएगा और उनका भी चौड़ीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा.सरकार द्वारा चलाई जा रही सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर में कई विकास कार्य देखने को मिलेंगे.जिससे शहर की सड़कों की सुंदरता और बढ़ेगी.About the AuthorLalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ेंLocation :Firozabad,Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2026, 13:49 ISThomeuttar-pradesh10 करोड़ से जगमग होगी फिरोजाबाद की सर्विस रोड, लगेंगी दुधिया लाइटें

Source link

You Missed

Scroll to Top