Uttar Pradesh

फिरोजाबाद बैंग्ले: फिरोजाबाद में ब्राइडल सेट्स की धूम! ₹800 से लेकर प्रीमियम रेंज तक, हर बजट के लिए बेहतरीन ऑप्शन

फिरोजाबाद में ब्राइडल सेट्स की धूम! हर बजट के लिए बेहतरीन ऑप्शन

शादियों का सीजन शुरू होते ही फिरोजाबाद की चूड़ी मार्केट एक बार फिर रंगों से सज उठी है. यहां दुल्हनों के लिए नए और आकर्षक ब्राइडल सेट की जबरदस्त डिमांड है. खास बात यह है कि हर दुल्हन अपने लहंगे की मैचिंग के हिसाब से इन्हें कस्टमाइज्ड भी करवा सकती है. फिरोजाबाद की गलियां फिर से चूड़ियों और कंगनों की चमक से रोशन हो गई हैं, जो दुल्हनों के लिए नए डिजाइन और आकर्षक रंगों के ब्राइडल सेट की धूम मची हुई है. महिलाएं दुकानों पर पहुंचकर न केवल डिजाइन देख रही हैं बल्कि अपने लहंगे की मैचिंग के अनुसार कंगन सेट खरीदने में जुटी हैं.

चूड़ी मार्केट में नए डिजाइन का क्रेज फिरोजाबाद के गली बोहरान स्थित चूड़ी मार्केट में दुल्हनों के लिए तैयार किए जा रहे ब्राइडल सेट इस वक्त सबसे ज्यादा बिकने वाले आइटम बने हुए हैं. यहां की दुकानों में तरह-तरह के रंग और डिजाइन देखने को मिल रहे हैं. व्यापारी मोहित बंसल बताते हैं कि शादियों का सीजन शुरू होते ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि दुल्हनों के लिए रेड, मजेंटा, पिस्टल और वाइन कलर के ब्राइडल कंगन सेट की सबसे ज्यादा डिमांड है, जो दुल्हनों के लहंगे के साथ बेहतरीन मैच करते हैं. इसके अलावा स्ट्रॉबेरी और रानी कलर के लहंगे भी इस बार दुल्हनों की पसंद में हैं, जिनके लिए भी उन्होंने खास डिजाइन वाले सेट तैयार करवाए हैं।

चूड़ी मार्केट के व्यापारियों के अनुसार, ये ब्राइडल सेट कई तरह की सामग्री से बनाए जाते हैं जिनमें लटकन, कुंदन और डायमंड वर्क शामिल है. हर सेट को खास डिजाइन और रंगों के साथ तैयार किया जाता है ताकि यह न केवल दुल्हन की ड्रेस से मेल खाए बल्कि उसे एक शाही लुक भी दे. अब महिलाएं सिर्फ दुल्हनों के लिए नहीं, बल्कि अपनी ड्रेस की मैचिंग के हिसाब से भी ब्राइडल कंगन सेट खरीद रही हैं, जो शहर में तेजी से बढ़ रहा है ट्रेंड.

फिरोजाबाद के चूड़ी व्यापारियों के अनुसार, ब्राइडल सेट की शुरुआती कीमत लगभग ₹800 से शुरू होकर ₹1500 तक जाती है. वहीं अगर कोई ग्राहक डिजाइन या रंग के हिसाब से खास सेट बनवाना चाहता है तो उन्हें कस्टम ऑर्डर की सुविधा भी दी जाती है.

You Missed

Pradhan slams Priyanka Gandhi over NEP remarks, says India doesn’t need dynasties’ nod to educate children
Top StoriesOct 31, 2025

प्रधान ने प्रियंका गांधी पर नेप के बयान की आलोचना की, कहा- भारत में बच्चों को शिक्षित करने के लिए वंशवादियों की मंजूरी की जरूरत नहीं है

प्रधानमंत्री श्री स्कूलों (PM SHRI) को “जीवित प्रतीक” के रूप में वर्णित करते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा…

वृश्चिक राशि: ग्रह बना रहे हैं अशुभ योग, गुप्त शत्रु पहुंचा सकते हैं नुकसान
Uttar PradeshOct 31, 2025

फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण, गाजियाबाद में BJP पार्षद की गाड़ी पर फायरिंग

उत्तर प्रदेश में विभिन्न शहरों से जुड़ी पल-पल की खबरें बरेली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी…

Scroll to Top