धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में कांच के एक से बढ़कर एक आइटम तैयार किए जाते हैं, जिनमें कांच के हुक्के भी शामिल हैं. व्यापारी की माने तो यहां तैयार होने वाले हुक्के अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों में बनाकर भेजे जाते हैं. वहीं रूस और माया कंपनी के हुक्कों की तरह इन्हें तैयार किया जाता है. साथ ही इनकी दुकान पर ऑनलाइन भी हुक्के तैयार कर डिलीवर किए जाते हैं.हुक्के का कारोबार करने वाले व्यापारी मोहम्मद असलन ने बताया कि उनके यहां हर तरह के हुक्के तैयार किए जाते हैं और इन हुक्कों की कीमत भी अलग-अलग रहती है. लोग जिस तरह के हुक्कों की डिमांड करते हैं उस तरह के कांच के हुक्के यहां पर मिलते हैं. इन हुक्कों की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रहती है. दुकानदार मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके यहां छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा हुक्का तैयार किया जाता है. लोग जिस तरह के हुक्के की डिमांड करते हैं उसी तरह का हुक्का उनके यहां मिलता है. वही मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड पंपकिन हुक्कों की रहती है जो इंडियन हुक्का होता है और इसकी कीमत भी बेहद कम है. इनकी दुकान पर मात्र 100 रुपए में हुक्का मिलता है.अमेरिका, यूरोप तक रहती है इन हुक्कों की डिमांडउन्होंने बताया कि जितना छोटा हुक्का होगा उतनी ही स्मोकिंग कम होगी और जितना बड़ा हुक्का होगा उसकी स्मोकिंग ज्यादा रहेगी. व्यापारी ने बताया कि उनके यहां तैयार होने वाले हुक्कों की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक है. इन कांच के हुक्कों का आर्डर अमेरिका, यूरोप समेत कई देशों से मिलता है और अलग-अलग डिजाइन के साथियों के तैयार कर डिलीवर किए जाते हैं.ऐसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं हुक्केहुक्का व्यापारी ने बताया कि अगर किसी को ऑनलाइन ऑर्डर से हुक्का मंगाना है तो वह उनके व्हाट्सएप नंबर 8266809932 पर कॉल या व्हाट्सएप करके आर्डर कर सकता है. किसी भी राज्य से आर्डर मनाने के लिए सबसे पहले उन्हें इस नंबर पर बात कर जानकारी देनी होगी..FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 23:09 IST
Source link
Centre sanctions financial assistance to give boost to semiconductor, electronics industry in Chhattisgarh
RAIPUR: The Centre has sanctioned significant financial assistance to promote the development of semiconductor and electronics industries at…

