Uttar Pradesh

फिरोजाबाद में इंसानियत शर्मशार! ढाई साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार



फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर थानाक्षेत्र में एक विद्यालय से ढाई वर्षीय बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि रसूलपुर थानाक्षेत्र के एक स्‍कूल में नये साल के कार्यक्रम में गई ढाई वर्ष की बच्ची के लापता होने की सूचना रविवार देर शाम परिजनों ने पुलिस को दी.

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस की चार टीम गठित की गईं तथा छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो युवक उस बच्ची को बाइक पर बिठाकर ले जाते देखे गए. मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 363 (अपहरण) एवं 376 (दुष्कर्म) एवं पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर आदिवासियों का हंगामा, चर्च पर किया हमला, SP का फूटा सिर

उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस ने बच्ची को अगवा करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी पहचान बरगदपुर के निवासियों राजकुमार एवं अरविंद के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. मिश्रा ने बताया कि बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Minor girl rape, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 21:23 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार लाइव: वर्ल्ड कप जीतने पर लखनऊ में जश्न, सीएम योगी ने बेटियों को दी बधाई, कहा- आप देश के गौरव

उत्तर प्रदेश में विभिन्न घटनाएं हुई हैं जिनमें से कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: उत्तर प्रदेश के…

Scroll to Top