धीर राजपूत/फिरोजाबाद : मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वाले छात्रों को अब फिरोजाबाद शहर को छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल, बीएससी नर्सिंग के साथ साथ पैथोलॉजी में नए कोर्स की पढ़ाई आगामी सत्र से शुरू होने की उम्मीद है. उम्मीद है कि अब फिरोजाबाद के छात्रों को आगरा या लखनऊ एडमिशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा पास करना होगा.

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में अभी तक केवल एमबीबीएस की पढ़ाई होती थी. लेकिन अब एमबीबीएस के अलावा पैरामेडिकल ,बीएससी नर्सिंग के साथ साथ पैथोलॉजी में नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जिसके बाद उन्हें फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा.

जून में होगा एंट्रेंस एग्जामडॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल ,बीएससी नर्सिंग के साथ साथ पैथोलॉजी में नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं. इसके लिए छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा. जून में एंट्रेंस एग्जाम होगा जिसमें पास होने के बाद ही छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
.Tags: Firozabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 21:09 IST



Source link