Last Updated:January 24, 2026, 12:52 ISTFirozabad News: फिरोजाबाद की बोहरान गली कांच की फैंसी चूड़ियों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां जरकन, स्टोन और मोती की हजारों वैरायटी की चूड़ियां 10 रुपये से 300 रुपये प्रति दर्जन तक मिलती हैं, जिनकी देश-विदेश में भारी मांग रहती है.फिरोजाबाद : फिरोजाबाद शहर कांच की चूड़ियों के लिए फेमस है, लेकिन फिरोजाबाद में एक ऐसी गली है जहां आपको हजारों तरह की चूड़ियां देखने को मिलेगी. शहर की बोहरान गली में चूड़ियों की काफी दुकानें हैं, जहां हर प्रकार की चूड़ियां मिलती हैं. इस गली में सुबह से लेकर शाम तक चूड़ियां खरीदने के लिए लाइन लगी रहती है. इस मार्केट में सबसे सस्ती और अच्छी चूड़ियां मिलती हैं. यहां आने के बाद लोग भी सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सी चूड़ियों को खरीदें. इन चूड़ियों की डिमांड देश विदेश में रहती है.
जरकन, स्टोन, नग, मोती के अलावा मिलती है हजारों तरह की चूड़ियां
फिरोजाबाद की गली बोहरान में चूड़ियों की दुकान करने वाले व्यापारी मोहित बंसल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि ये शहर चूड़ियों के लिए जाना जाता है. पूरे विश्व में कहीं और इस तरह की चूड़ियां नहीं बनती. लेकिन फिरोजाबाद की गली बोहरान फैंसी और हजारों तरह की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है.यहां आपको जरकन, स्टोन, मोती आदि प्रकार की चूड़ियां मिलेंगी. इन चूड़ियों के रंगों की बात की जाए तो यहां अलग अलग रंगों की चूड़ियां मिलती हैं. इस मार्केट में चूड़ियों की खरीददारी के लिए बाहर से व्यापारी भी आते हैं. गली बोहरान में हजारों दुकानों पर कांच की फैंसी चूड़ियां मिलती हैं. इस गली में घुसते ही चूड़ियों की खरीदारी शुरू हो जाती है.
10 रुपए प्रति दर्जन से लेकर 300 रुपए प्रति दर्जन तक मिलती हैं चूड़ियां
फिरोजाबाद की गली बोहरान में चूड़ियों की दुकानों पर सबसे सस्ती और अच्छी चूड़ियां भी मिली हैं.इस मार्केट में आपको दस रुपए प्रति दर्जन से लेकर तीन सौ रुपए प्रति दर्जन तक की चूड़ियां मिलेंगी.यहां सुबह 10 बजे से मार्केट लगना शुरू हो जाती है और शाम 8 बजे तक मार्केट लगती है.वही बाहर की तरफ सड़कों पर भी सस्ती और अच्छी चूड़ियां मिलती हैं.About the AuthorLalit Bhattपिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ेंLocation :Firozabad,Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2026, 12:52 ISThomeuttar-pradeshफिरोजाबाद की इस गली में मिलती हैं हजारों प्रकार की चूड़ियां

