फिरोजाबाद का यहां मिलते हैं आठ तरह के घेवर, चॉकलेटी घेवर की सबसे ज्यादा डिमांड, कीमत ₹800 किलो

admin

comscore_image

Last Updated:August 10, 2025, 22:42 ISTफिरोजाबाद में दाऊजी मिष्ठान भंडार के नाम से फेमस दुकान पर प्लेन घेवर के नाम से ये खूब बिकता है. वही लोग इसे बेहद पसंद करते हैं. दुकान पर इस घेवर की कीमत 800 रुपए प्रति किलो से शुरू होती है. फिरोजाबाद की मिठाइयों की दुकानों पर वैसे तो नॉर्मल घेवर हर जगह मिल जाता है. लेकिन दाऊजी मिष्ठान भंडार पर कई तरह के घेवर मिलते हैं.जिसमें केसर घेवर भी तैयार होता है. जिस पर केसर भी लगाया जाता है.जिसकी कीमत 780 रूपये प्रति किलो है. दुकानों पर इस घेवर की खूब डिमांड होती है. वहीं दाऊजी की दुकान पर इसे शुद्ध मलाई से तैयार किया जाता है.घेवर के ऊपर फ्रेश मलाई को लगाया जाता है.जिसे खाने के बाद अलग ही स्वाद आता है.इस घेवर की कीमत 680रुपए प्रति किलो है. दाऊजी मिष्ठान भंडार के नाम से फेमस दुकान पर प्लेन घेवर के नाम से ये खूब बिकता है. वही लोग इसे बेहद पसंद करते हैं.दुकान पर इस घेवर की कीमत ₹680 रुपए प्रति किलो से शुरू होती है. अभी तक आपने दुकानों पर 2 से 3 तरह के घेवर ही देखे होंगे. लेकिन अब दुकानों पर रोज यानी गुलाब वाला घेवर भी तैयार किया जा रहा है. जिसे लोग खरीद भी रहे हैं. वहीं इसकी कीमत ₹800 रुपए प्रति किलो है. घेवर को वैसे तो मलाई के साथ तैयार किया जाता है लेकिन इसमें अलग-अलग टेस्ट देने के लिए कुछ घेवर ड्राई फ्रूट के साथ तैयार हो रहे हैं.कुछ घेवर काजू से भी तैयार किया जा रहे हैं. जिन्हें खाने पर अलग ही स्वाद मिलता है.इस घेवर की कीमत ₹800 प्रति किलो है. दुकानों पर ड्राई फ्रूट्स के जरिए भी घेवर तैयार हो रहे हैं.जिनमें अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स मिलाए जाते हैं. वहीं इस घेवर को खाने के बाद ड्राई फ्रूट्स का भी आनंद मिलता है.इस घेवर की कीमत ₹800 प्रति किलो है. घेवर को अलग-अलग ड्राई फ्रूट से भी तैयार किया जा रहा है.जिसमें बादाम वाला घेवर बेहद पसंद किया जा रहा है.इसमें घेवर के ऊपर बादाम को डाला जाता है. जिसे खाने के बाद अलग ही स्वाद आता है.इस घेवर की कीमत ₹800 प्रति किलो है. दाऊजी मिस्टर भंडार की दुकान पर मिलने वाला यह घेवर चॉकलेटी घेवर के नाम से फेमस है. इस घेवर को चॉकलेट फ्लेवर के साथ तैयार किया गया है.इसकी डिमांड काफी रहती है. वही इस घेवर की कीमत ₹800 प्रति किलो है.First Published :August 10, 2025, 22:42 ISThomelifestyleयहां मिलते हैं आठ तरह के घेवर, चॉकलेटी घेवर की सबसे ज्यादा डिमांड

Source link