धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनने के बाद भी चर्म रोग विभाग डॉक्टर के लिए तरस रहा है. सर्दियों के मौसम चर्म रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन चर्म रोग विशेषज्ञ ना होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं मरीज घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करते हैं और कुछ मरीज बाहर से भी दवा लेने के लिए चले जाते हैं.

फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में चर्म रोग की दवा लेने आए मरीज सनी ने कहा कि वह सुबह 1 घंटे से लाइन में खड़ा हुआ है. सर्दियों का सीजन शुरू होते ही चर्म रोग जैसे हाथों का फटना, होठों का फटना और अन्य चर्म रोग से संबंधित बीमारियां हो रही हैं. रोजाना सैकड़ो मरीजों की लंबी लाइन लगती है. वह भी दवा लेने के लिए यहां आया हुआ है लेकिन यहां पर कोई भी चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं है.

मरीजों को हो रही परेशानीमेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर मरीजों को देख सिर्फ़ खाना पूर्ति कर रहे हैं. 2 साल पहले चर्म रोग विशेषज्ञ का यहां से तबादला हो गया था. उसके बाद आज तक कोई भी चर्म रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं किया गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिलता तो फिर बाहर से दवा लेकर आनी पड़ती है. कई दिन अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं उसके बावजूद भी कोई लाभ नहीं हो पा रहा है.

जूनियर्स डॉक्टर के भरोसे है चर्म रोग विभागफिरोजाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर नवीन जैन ने कहा कि सर्दियों के सीजन में मरीज चर्म रोग के मरीजों का बढ़ना आम बात है. इस मौसम में चर्म रोग से संबंधित बीमारियां होती हैं इसलिए जिला अस्पताल में भीड़ हो रही है. हमारे यहां जूनियर डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं और जल्द ही चर्म रोग विशेषज्ञ भी मरीज को देखना शुरू करेंगे.
.Tags: Firozabad News, Local18FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 13:33 IST



Source link