उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक मामूली विवाद आतिशबाजी को लेकर हिंसक झगड़े में बदल गया. घटना के दौरान कुछ युवकों ने शराब के नशे में एक घर पर हमला कर तोड़फोड़ और मारपीट की. इस दौरान महिलाओं के साथ बदतमीजी का भी आरोप लगा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
घटना के संबंध में पीड़ित गुरुदत्त ने पुलिस को तहरीर दी है. गुरुदत्त के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे मोहल्ले के अनिकेत, रक्षक, और मुनीत समेत कई युवक शराब के नशे में उनके घर के पास पटाखे जला रहे थे और तमंचे से फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान गुरुदत्त के बेटे सोनी ने अपनी बीमार मां का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी. सोनी की यह बात आरोपियों को नागवार गुजरी और वे गाली-गलौज करने लगे. भयभीत परिवार ने दरवाजा बंद कर बचाई अपनी जान. थोड़ी ही देर में अनिकेत और रक्षक अपने साथियों के साथ जबरन गुरुदत्त के घर में घुस गए. आरोप है कि उन्होंने सोनी, उसके भाई गौरव और पिता गुरुदत्त पर हमला कर दिया. परिवार ने किसी तरह खुद को बचाते हुए आरोपियों को बाहर निकाला, लेकिन इसके बाद भी हमलावर शांत नहीं हुए. वे घर के बाहर से ईंट-पत्थर फेंकने लगे जिससे घर की खिड़कियां और दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए. भयभीत परिवार ने अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई.
पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों ने बाद में अपने और साथी बुला लिए और दोबारा घर में घुस आए. इस बार उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की. पूरी वारदात का वीडियो किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक हाथों में डंडे लिए घर पर हमला करते और गालियां देते नजर आ रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने गुरुदत्त की तहरीर पर अनिकेत, रक्षक, मुनीत, मयंक, आकाश, शौर्य, अमर सिंह, अंकुर और पुनीत सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने इलाके में दबिश बढ़ा दी है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि “किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना दोबारा न हो. वहीं, स्थानीय लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है.

