India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के रोमांच को खत्म हुए महज एक दिन बीता है. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ पर रुकी और भारतीय टीम में फुल जश्न का माहौल देखने को मिला. लेकिन अब भारत-इंग्लैंड सीरीज का नया शेड्यूल सामने आ चुका है. टीम इंडिया इस बार टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. लेकिन टीम के कप्तान शुभमन गिल नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव होंगे. उन्हें पिछले साल टी20 की कमान सौंपी गई थी.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी
भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी करेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने टी20 शेड्यूल का ऐलान किया है, जिसमें इंग्लैंड के पांच टी20 मुकाबले भारत से भी होंगे. इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. ये मुकाबले डरहम, मैनचेस्टर, नॉटिंघम, ब्रिस्टल और साउथेम्पटन में खेले जाएंगे. हालांकि, ये शेड्यूल अगले साल 2026 का है. इसमें महिला टीम के खिलाफ भी टी20 सीरीज के वेन्यू और तारीखें शामिल हैं.
कब होंगे भारत-इंग्लैंड के मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज 2026 में जुलाई में खेली जाएगी. 1 जुलाई से 11 जुलाई तक ये मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. ये मुकाबले सितंबर में होंगे. हालांकि, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ने से पहले कुछ टी20 मैच खेलेगी. भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन टी20 सीरीज के मैच 28 मई से 2 जून तक चलेंगे.
ये भी पढे़ं… बुमराह के मैच मिस पर बवाल… 2-2 से ड्रॉ के बाद भी चलेगा BCCI का ‘हंटर’, मनमानी पर अल्टीमेटम
युवाओं पर होगी नजर
हर साल नए युवा आईपीएल से निकलकर धुआंधार प्रदर्शन कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप तक कितने नए युवा खिलाड़ी निकलते हैं. फिलहाल, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल में तूफान मचाकर बीसीसीआई का दरवाजा कूटने में जुटे हुए हैं. सभी की नजरें इस नए उभरते यंगिस्तान पर होंगी.
India-Bangladesh women’s cricket series postponed
CHENNAI: Amidst diplomatic strain between the two countries, the women’s cricket series between India and Bangladesh slated for…

