Uttar Pradesh

फिर से निकाल लीजिए स्वेटर रजाई, यूपी में दोबारा बादलों की दस्तक, 20 जिलों में बारिश का अलर्ट



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण यूपी में सर्द हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से सुबह और शाम के समय सर्दी का एहसास हो रहा है. अब फरवरी के जाते जाते एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. इसको लेकर लखनऊ मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में पहाड़ी इलाकों से आने वाली हवाओं से मौसम सर्द है, हालांकि दोपहर के वक्त तापमान में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं, नोएडा में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में फरवरी महीने की विदाई यूपी में मौसम के बदलते मिजाज के साथ होने वाली है.

Weather News IMD: 26-27 फरवरी को जरा संभल कर रहें, आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार, बर्फबारी भी होगी

बारिश के साथ फरवरी की विदाईअब मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए 28 फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 26 और 27 फरवरी को राज्य में कहीं-कहीं पर बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.

लगभग 20 जिलों जारी किया अलर्टमौसम विभाग ने प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, झांसी, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, वाराणसी समेत अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण प्रदेश के इन जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
.Tags: Mausam News, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 07:22 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

पशुपालन टिप्स : इस जोरदार ट्रिक से पशुओं को छू भी नहीं पाएगी ठंड, बीमारियां भी रहेंगी दूर

सर्दियों में पशुपालन के लिए सतर्क रहना जरूरी सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और पशुपालकों के लिए यह…

Scroll to Top