Uttar Pradesh

फिर से बेस्टसेलर बने पीयूष मिश्रा, आशुतोष राणा, मानव कौल और दिव्य प्रकाश दुबे, देखें पूरी लिस्ट



Jagran Hindi Best Seller List 2023: पीयूष मिश्रा, आशुतोष राणा, मानव कौल और दिव्य प्रकाश दुबे एक बार फिर से दैनिक जागरण बेस्ट सेलर लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. जागरण की अप्रैल-जून की बेस्टसेलर लिस्ट में भी इन कलाकार और लेखकों ने जगह बनाई थी. जुलाई-सितंबर की लिस्ट में भी इन लेखकों ने फिर से बाजी मारी है.

लखनऊ में आयोजित ‘जागरण संवादी’ कार्यक्रम में बेस्टसेलर लिस्ट (जुलाई-सितंबर 2023) जारी की गई. अमीश त्रिपाठी और भावना रॉय के साथ दैनिक जागरण के एवीपी विनोद श्रीवास्तव ने जागरण संवादी मंच से ‘दैनिक जागरण नील्सन बेस्ट सेलर बुक लिस्ट’ जारी की. बेस्टसेलर लिस्ट साहित्य की चार विधाओं के लिए जारी की गई है. इनमें कविता, अनुवाद, कथा और कथेतर विधा शामिल हैं.

कथा श्रेणी में कुल दस किताबों को बेस्टसेलर बताया गया है. इनमें पीयूष मिश्रा की बेहद चर्चित किताब ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा’ को पहला स्थान मिला है. गीतकार, संगीतकार, कलाकार और कवि-लेखक पीयूष मिश्रा की इस आत्मकथा श्रेणी के उपन्यास को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है. दूसरे स्थान पर हिंद युग्म से प्रकाशित अतुल कुमार राय की पुस्तक ‘चांदपुर की चंदा’ है. हिंद युग्म से ही प्रकाशित दिव्य प्रकाश दुबे की इब्नेबतूती, हिंद युग्म से नीलोत्पल मृणाल की ‘यार जादूगर’, अशोक पांडे की ‘लपूझन्ना’ (हिंद युग्म), सुरेंद्र मोहन पाठक का उपन्यास ‘गैंग ऑफ फोर’ (पंगुइन रैंडम हाउस), मानव कौल की पुस्तक अंतिमा (हिंद युग्म), सत्य व्यास का ‘उफ्फ कोलकाता’ (हिंद युग्म) और केपीएस वर्मा की पुस्तक ‘कुछ टूटने की आवाज’ (प्रभात प्रकाशन) शामिल है.

कथेतर श्रेणी में भी 10 पुस्तकों को बेस्टसेलर घोषित किया गया है. इनमें आशुतोष राणा की ‘मौन मुस्कान की मार’ (प्रभात प्रकाशन), डॉ. ओमेंद्र रत्नू की महाराणाः सहस्त्र वर्षों का धर्मयुद्ध (प्रभात प्रकाशन), मानव कौल की पुस्तक तुम्हारे बारे में (हिंद युग्म), परशुराम गुप्त की भारतवर्ष के आक्रांताओं की कलंक कथाएं (प्रभात प्रकाशन), अशोक कुमार पांडेय की पुस्तक उसने गांधी को क्यों मारा (राजकमल प्रकाशन), महेश दत्त शर्मा का सुपरकॉप अजीत डोभाल (प्रभात प्रकाशन), शिरीष खरे की एक देश बारह दुनिया (राजपाल एंड संस), हीरालाल-कुमुद वर्मा की डायनेमिक डीएम (प्रभात प्रकाशन) और अरविंद मंडलोई का जादूनामा (मंजुल पब्लिकेशन हाउस) शामिल हैं.

राजनीतिज्ञों के लिए हम नारे और वोट हैं, बाकी के लिए हम गरीब, महामारी और बेकारी- हरिशंकर परसाई

हिंदी कविता में बेस्टसेलरकविता विधा की बेस्टसेलर लिस्ट केवल पांच पुस्तकों को चुना गया है. इनमें राहगीर का कविता संग्रह ‘कैसा कुत्ता है’ (हिंद युग्म), कुमार विश्वास का संग्रह ‘फिर मेरी याद’ (राजकमल प्रकाशन), मानव कौल का ‘कर्ता ने कर्म से’ (हिंद युग्म) और मनोज मुंतशिर का काव्य संग्रह ‘मेरी फितरत है मस्ताना’ (वाणी प्रकाशन) शामिल हैं.

अनुवाद में बेस्टसेलरअनुवाद श्रेणी में अक्षत गुप्ता की ‘द हिडेन हिंदू’ के दोनों भाग (प्रभात प्रकाशन), अमिश त्रिपाठी का ‘लंका का युद्ध’ (हार्पर कॉलिंस पब्लिशर्स), जे. साई दीपक का ‘इंडिया अर्थात भारत’ (ब्लूम्बरी पब्लिकेशन), केविन मिसल का ‘महायोद्धा कल्कि’ (प्रकाश बुक्स इंडिया), अमि गनत्र का ‘महाभारत का अनावरण’ (प्रकाश बुक्स), सरण्या उमकान्थन का ‘एक दिन जिंदगी बदल जाएगी’ (प्रकाश बुक्स), विक्रम संपत की पुस्तक ‘सावरकरः एक भूले-बिसरे अतीत की गूंज’ (पेंगुइन रैंडम हाउस), सुधा मूर्ति के ‘तीन हजार टांके’ (प्रभात प्रकाशन) और नीलम भट्ट तथा सुबोध मिश्र की ‘जुगलबंदी’ (पेंगुइन रैंडम हाउस) शामिल हैं.
.Tags: Books, Hindi Literature, Hindi Writer, LiteratureFIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 18:43 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top