India vs England Test Series: भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण पिछले दो दिनों से शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद हैं. गौतम गंभीर के अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए घर लौटने के बाद लक्ष्मण ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ मिलकर बेकेनहैम में टीम को तैयार करने का काम किया.
बीसीसीआई ने नहीं दिया कोई बयान
लक्ष्मण ने अक्सर गंभीर या उनसे पहले राहुल द्रविड़ के व्यस्त रहने पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मुख्य कोच की भूमिका निभाई है. इंग्लैंड दौरे पर लक्ष्मण की भूमिका के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इंग्लैंड में लक्ष्मण की उपस्थिति के बारे में अलग-अलग रिपोर्टें मिली हैं. क्रिकबज से एक बीसीसीआई सूत्र ने कहा,”वह किसी अन्य उद्देश्य के लिए वहां गए हैं. भारतीय टीम के साथ किसी असाइनमेंट पर नहीं. वह लुसाने से लंदन गए.”
क्या टीम के साथ बने रहेंगे लक्ष्मण?
रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि इंग्लैंड जाने से पहले लक्ष्मण स्विट्जरलैंड में एक सम्मेलन के लिए थे. 50 वर्षीय लक्ष्मण ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. वह गौतम गंभीर के टीम से जुड़ने के बाद टीम के साथ बने रहेंगे या नहीं, इस बारे में कुछ भी साफ नहीं है. माना जा रहा है कि गंभीर 17 जून को टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में पक्का हुआ इस ऑलराउंडर का नाम, मेलबर्न में शतक लगाने वाले की होगी छुट्टी!
इंग्लैंड में लक्ष्मण का अनुभव
लक्ष्मण को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का काफी अनुभव है. उन्होंने इंग्लैंड में 11 टेस्ट खेले हैं और 34.47 की औसत से 586 रन बनाए हैं. इसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं. वह दो काउंटी सीजन में लंकाशायर के लिए 16 मैच खेल चुके हैं. इसके अतिरिक्त वह इंग्लैंड लायंस, काउंटी टीमों और अन्य के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाली भारतीय टीमों का हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: India vs England: पहले ही टेस्ट में टूट जाएगा ये महारिकॉर्ड, बुमराह-जडेजा और सिराज रच सकते हैं इतिहास
कब-कब टीम इंडिया के हेड कोच बने?
लक्ष्मण कई बार टीम इंडिया के कार्यकारी कोच के रूप में काम कर चुके हैं. वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान कोच थे. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में वह कार्यकारी कोच थे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान भी उन्होंने यह भूमिका निभाई थी. वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रमुख होने के साथ-साथ अंडर-19 पुरुष टीम के हेड कोच भी हैं.
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

