Sports

फिर जगी उम्मीदें, भारत को ये टीम दिलाएगी सेमीफाइनल में एंट्री| Hindi News



दुबई: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के एकतरफा मैच में स्कॉटलैंड को बुरी तरह से रौंद दिया. भारत ने 81 गेंदें बाकी रहते 8 विकेट से स्कॉटलैंड को मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर में 85 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को जीत के लिए 86 रनों का टारगेट मिला था. 
फिर जगी उम्मीदें
भारत को अफगानिस्तान से बेहतर रनरेट करने के लिए 7.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन भारत ने इस टारगेट को 6.3 ओवर में ही चेज कर लिया. 86 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 89 रन ठोक दिए. भारत के लिए केएल राहुल ने 19 गेंदों पर 50 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोक दिए.
भारत को ये टीम दिलाएगी सेमीफाइनल में एंट्री
भारत का रनरेट अब अफगानिस्तान से भी बेहतर हो गया है. स्कॉटलैंड पर जीत से भारत का रनरेट +1.619 हो गया, जो ग्रुप की छह टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. पहले स्थान पर काबिज पाकिस्तान का नेट रनरेट भी +1.065 है. सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकीं हैं, जिसे रविवार को न्यूजीलैंड से खेलना है. अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत को नामीबिया को बड़े अंतर से हराना है. न्यूजीलैंड की जीत से हालांकि भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.
सेमीफाइनल में एंट्री की कोशिश में भारत
राहुल की बल्लेबाजी को देखकर लगा कि भारतीय टीम इन हालात से कितनी आहत है और अब अपने हाथ में जो कुछ भी है, उसे करने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. इससे पहले मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

यूपी में SIR को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 2.89 करोड़ लोगों के कटेंगे नाम, फरवरी में जारी होगी फाइनल लिस्ट

Last Updated:December 26, 2025, 21:49 ISTउत्तर प्रदेश में एसआईआर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एसआईआर प्रक्रिया…

Scroll to Top