रहमान/ सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सबसे पहला एक्शन शोहदों पर लिया गया. शोहदों पर कार्रवाई करने के लिए एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया. जिसका असर भी दिख रहा है. छेड़खानी की घटनाओं में कमी आई है. लेकिन अब भी कुछ जगहों पर खास कर ग्रामीण इलाकों में उस तरह का एक्शन नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से शोहदों का मनोबल बढ़ रहा है.बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना के बगहवा चौराहे पर शोहदे का हौंसला इतना बुलंद है की दिन दहाड़े लड़की को रोका हाथ पकड़ा और बोला हेलो अपना नंबर दे दो बात करनी है. शोहदा लगातार कई दिनों से छेड़खानी कर रहा है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस एक्शन में आ गई है और अब सरगर्मी से शोहदे की तलाश कर रही है.शोहदों ने रोका पीड़िता का रास्तापीड़िता ममता महला गांव की रहने वाली है. गांव में रह कर इंद्रावती फ्रैक्चर क्लिनिक पर फिजियोथ्रेपी की जॉब करती है. गांव में रह कर ममता अपने पैरों पर खड़ी है. लेकिन जिस तरह से शोहदे उसे लगातार परेशान कर रहे हैं उस से उस का मनोबल गिर रहा है. पीड़िता ने कहा की क्या बहन बेटियों को अब घर से नहीं निकलने दिया जाएगा. पिछले कई दिनों से शोहदे परेशान कर रहे हैं. मेरे सामने बाइक लगा कर हाथ पकड़ते हैं और कहते हैं नंबर दे दो बात करनी है. जब मैंने उनसे माना किया तो मुझे मारने पीटने की धमकी देने लगे.शोहदों के घर पुलिस दे रही दबिशसीओ गर्वित सिंह ने कहा की सूचना मिली की कुछ शोहदे एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जिसपर शीहरतगढ़ थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शोहदों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. लगातार पुलिस दबिश दे रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर की जाएगी..FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 22:00 IST
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

