Uttar Pradesh

फिल्मी सितारें बोले- UP फिल्म की शूटिंग के लिए एक बेहतरीन जगह है, यहां पर बनाई गई फिल्में हुई हैं हिट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जो भी फिल्में बनाई गई हैं, वो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. उत्तर प्रदेश पर भी जो फिल्में बनाई गई उनमें से ज्यादातर हिट हुई हैं लोगों को उत्तर प्रदेश की भाषा यहां की लोकेशन यहां पर होने वाली घटनाएं काफी पसंद आती हैं और उत्तर प्रदेश शूटिंग के लिए अब एक सुरक्षित प्रदेश बन गया है.

यह कहना था लखनऊ आए फिल्मी सितारों का जिनमें बॉलीवुड का जाना माना चेहरा अश्मित पटेल, आंचल मुंजाल, रोहित चौधरी और यजुवेंद्र प्रताप सिंह का. मौका था मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ‘शक्ति मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरुआत का.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इन बॉलीवुड सितारों की आ रही फिल्म आर्किटुच्चे के पोस्टर का अनावरण किया. यह फिल्म अविनाश गुप्ता की बनाई हुई है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश और लखनऊ में बॉलीवुड सितारों का आना तेज हुआ है.

अब यहां पर पहले से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो रही है. बड़े से बड़े और छोटे से छोटे जिलों में शूटिंग हो रही है, जो कि उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का पल है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी फिल्मी सितारों से यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बॉलीवुड के सितारों के साथ है.

यूपी में फिल्मों की शूटिंग ज्यादा से ज्यादा करें

बॉलीवुड के सितारे किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में जा सकते हैं. उन्हें किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि यहां पर शूटिंग करना उनके लिए बेहद यादगार होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश में फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया जाता है कि वो आएं और यहां पर फिल्मों की शूटिंग ज्यादा से ज्यादा करें. उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी.

काफी कूल नजर आए बॉलीवुड के सितारें

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बॉलीवुड अभिनेता अश्मित पटेल, अभिनेत्री आंचल मुंजाल, रोहित चौधरी और यजुवेंद्र प्रताप सिंह काफी कूल नजर आए. साथ ही अपनी आने वाली फिल्म जिसके पोस्टर का अनावरण उपमुख्यमंत्री ने किया उस पर चर्चा भी की और साथ ही यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश और लखनऊ शूटिंग के लिए बहुत अच्छी जगह है.
.FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 16:22 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top