Uttar Pradesh

फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा पहुंचे अलीगढ़, देखने के लिए सड़क पर उतरा जनसैलाब 



वसीम अहमद /अलीगढ़. फिल्मी दुनिया के जाने माने अभिनेता रणदीप हुड्डा को कौन नहीं जानता. कई बड़ी फिल्में और एल्बम में अपने काम का लोहा मनवा चुके रणदीप हुड्डा का अपना स्ट्राड्रम और स्टाइल अलग ही है. अगर यह फिल्मी स्टार आपके शहर में आया हुआ हो तो भीड़ का जमा होना लाजमी है. ऐसा ही नजारा अलीगढ़ में देखने को मिला. यहां फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए और इसके बाद अलीगढ़ की जनता से रूबरू भी हुए.

अलीगढ़ सेंटर पॉइंट पर अभिनेता रणदीप हुड्डा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद अभिनेता ने अलीगढ़ की जनता के साथ धमाल मचाया. भारी भीड़ के चलते घंटों यातायात व्यवस्था बिगड़ी रही, लेकिन रणदीप हुड्डा को देखने के लिए भीड़ जमी रही. उनके पहुंचने की भनक लगते ही प्रशंसक बड़ी तादात में दीदार करने के लिए पहुंच गए. जिसके बाद शहर की यातायात व्यवस्था भी घंटों तक बिगड़ी रही, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया है.

सेल्फी लेने की लगी होड़बॉलीवुड में किक, सुल्तान, सर्वजीत समेत कई सुपरहिट फिल्मों के साथ साथ हॉलीवुड की फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करने वाले और इन फिल्मों के ज़रिए अपनी खास पहचान बनने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा सोमवार को अलीगढ़ के सेंटर पॉइंट पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान रणदीप हुड़्डा ने भीड़ को संबोधित किया और अलीगढ़ को ताला और तालीम के नाम से संबोधित करते हुए भीड़ के सामने अलीगढ़ के युवाओं से अच्छा प्यार मिलने की बात कही है. इस दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा को देखने के लिए भारी मात्रा में भीड़ रो पर जामा हो गई. अपने चहेते सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गयी.
.Tags: Local18, Randeep hoodaFIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 17:23 IST



Source link

You Missed

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad
Top StoriesDec 24, 2025

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad

Hyderabad: In a joint operation, the EAGLE force along with Kushaiguda and Saroornagar police arrested three drug peddlers…

Scroll to Top