Uttar Pradesh

फिजियोथेरेपिस्ट की महंगी फीस से परेशान हैं तो आएं कानपुर यूनिवर्सिटी, बस इतने में होगी थेरेपी



रिपोर्ट : अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. अगर आप किसी शारीरिक समस्या से परेशान हैं और वो फिजियोथेरेपी से सही हो सकती है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप कानपुर विश्वविद्यालय में मात्र 50 रुपये में अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञों से फिजियोथेरेपी प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल कानपुर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के अंतर्गत यह फिजियोथेरेपी ओपीडी चलाई जा रही है, जिसमें मात्र 50 रुपये में लोग फिजियोथेरेपी ले रहे हैं. अब आपको महंगे फिजियोथेरेपी क्लिनिक जाने की जरूरत नहीं है. अमूमन फिजियोथेरेपी क्लिनिक की फीस 200 से 1000 तक होती है, लेकिन अब आपको बेहद कम दामों में यह सुविधा कानपुर विश्वविद्यालय देगा.
कानपुर विश्वविद्यालय के हेल्थ साइंस डिपार्टमेंट द्वारा फिजियोथेरेपी ओपीडी चलाई जा रही है, जिसमें कोई भी व्यक्ति जाकर मात्र 50 रुपये में फिजियो से जुड़ी कोई भी समस्या से निजात पा सकता है. जबकि यहां पर हर चीज के विशेषज्ञ हैं, जो आपका इलाज करेंगे. वहीं, यहां पर सभी अत्याधुनिक नई मशीनें हैं.
हर उम्र के लोग ले रहे हैं ओपीडी का लाभइस ओपीडी में रोजाना 40 से 50 लोग पहुंच रहे हैं. यहां पर हर उम्र के लोग अपना इलाज कराने जा रहे हैं. साथ ही नए युवा भी शारीरिक समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं, छोटे बच्चों का भी फिजियोथेरेपी से इलाज यहां पर किया जा रहा है.
कई साल से ओपीडी का हो रहा संचालनस्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के इंचार्ज डॉ. दिग्विजय शर्मा ने बताया कि यह फिजियोथेरेपी ओपीडी कई सालों से चलाई जा रही है. पहले इसका कोई खास परिणाम देखने को नहीं मिल रहा था, लेकिन अब इसका परिणाम बहुत अच्छा आ रहा है. बड़ी संख्या में लोग इस ओपीडी में पहुंच रहे हैं. लोगों को यहां इलाज कराने से आराम भी मिल रहा है. यहां के सारे प्रशिक्षक मास्टर्स डिग्री होल्डर हैं, जो सभी अपनी-अपनी विधियों में एक्सपर्ट है.
कई विधियों में मिल रही फिजियोथेरेपीकानपुर विश्वविद्यालय में कई विधियों में फिजियोथेरेपी मिल रही है. दरअसल यहां पर ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी समेत सभी प्रकार की थेरेपी लोगों को दी जा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, University education, UP newsFIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 12:08 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top