FIH Olympic Qualifiers, India vs Japan Match Highlights: भारत की हॉकी टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रांची में जारी FIH ओलंपिक क्वालीफायर्स में जापान से हारने के बाद भारत की महिला हॉकी टीम का पेरिस ओलंपिक में खेलने का सपना अधूरा रह गया है. जापान ने इस मैच में 1 गोल किया. भारत को मैच के आखिरी सेकंड तक जापान के खिलाड़ियों कोई भी गोल नहीं करने दिया और 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही जापान की महिला टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर गई है.
क्वालीफाई करने के लिए जरूरी थी जीतबीते दिन हुए जर्मनी से सेमीफाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत को जापान से हुए मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम को 1-0 से हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने का सपना भी अधूरा रह गया.
No foul play suspected in music icon Zubeen Garg’s death: Singapore Police
Garg (52) had died mysteriously on September 19 while swimming in the sea in Singapore. He travelled to…

