Health

Fig Benefits For Men Purshon Mardon Ke liye Anjeer Khane Ke Zabardast Fayde | Fig Benefits: पुरुषों के लिए काम की चीज है अंजीर, रोजाना खाने से होंगे जबरदस्त फायदे



Fig Benefits For Men: इस भागदौड़ भरी जिंदगी में पुरुषों की जिम्मेदारियां भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से वो कई बार खुद की सेहत का ख्याल नहीं पाते. हेल्दी डाइट खाना बेहद जरूरी है वरना पुरुषों को लॉन्ग टर्म इफेक्ट्स हो सकते हैं. मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने ZEE NEWS को बताया कि अगर पुरुष रोजाना अंजीर का सेवन करेंगे तो एक नहीं बल्कि कई फायदे मिल सकते हैं.
अंजीर खाने से पुरुषों को होंगे ऐसे फायदे
1. कब्ज से मिलेगा आरामअंजीर (Fig) एक ऐसा फल है जिसे फाइबर का रिच सोर्स माना जाता है. इसे रेगुलर खाने से इनडाइजेशन की प्रॉब्लम्स दूर हो जाती है. जिन लोगों को कब्ज (Constipation) की समस्याएं हैं उन्हें जरूर अंजीर का सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे मलत्याग में आने वाली दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
2. वजन कम करने में कारगरचूंकि अंजीर (Anjeer) में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है और इससे पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और इसे खाने से काफी देर तक भूख नहीं लगती, ऐसे में कम डाइट लेने के कारण वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है. 
3. हॉर्ट डिजीज से बचावभारत में दिल की बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, इसमें एक बड़ी तादाद पुरुषों की भी है. मर्द अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं और ज्यादा ऑयली फूड खाते हैं, ऐसे में हाई कोलेस्ट्रॉल और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर अंजीर फल को खाने से दिल की सेहत अच्छी रहती है क्योंकि ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.
इस तरह खाएं अंजीरअंजीर खाने के कई तरीके हैं. इसे कच्चा और पकाकर सेवन किया जा सकता है. हालांकि इसे सुखाकर ड्राई फ्रूट्स की तरह खाने का चलन ज्यादा है. अगर पुरुष चाहते हैं कि इस फल के जरिए मैक्सिमम बेनेफिट मिले तो अंजीर को रात के वक्त भिगोने के लिए पानी में छोड़ दें और सुबह उठकर खाली पेट इसे खा लें. कुछ लोग रात को सोने से पहले इसे दूध में मिलाकर पीते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

White-collar terror module stockpiled explosives for two years, NIA probe reveals
Top StoriesNov 23, 2025

सफेद-शर्ट वाले आतंकवादी मॉड्यूल ने दो सालों तक बम बनाने के लिए सामग्री जमा की, एनआईए की जांच में खुलासा

चंडीगढ़: फ़रीदाबाद में स्थित सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में दिल्ली ब्लास्ट के मामले से जुड़े नेटवर्क के…

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 23, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए एलजी नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने से राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है।

पंजाबियों को फिर से अपने अधिकारिक राजधानी के लिए एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। हमारी…

Scroll to Top