DC vs MI: आईपीएल 2025 में मुंबई का पटाखा फुस्स नजर आ रहा है, लेकिन हार से ज्यादा चर्चे तिलक वर्मा के हैं. ये वही तिलक हैं जिनपर भरोसा न करके उन्हें दो मैच पहले उन्हें रिटायर आउट कर दिया था. लेकिन अब इस युवा खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच महेला जयवर्धने को आईना दिखा दिया है. तिलक वर्मा ने पिछले मैच में आरसीबी के गेंदबाजों की धुलाई की और अब दिल्ली के गढ़ को भेद दिया है.
मुंबई की शानदार बैटिंग
मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में टक्कर देने उतरी. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दे दिया. सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने तूफानी अंदाज में 41 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 25 गेंद की इस पारी में 2 छक्के और 5 चौके जमाए. इसके बाद उतरे सूर्या ने भी 28 गेंद में 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली. वहीं, तिलक दिल्ली के गेंदबाजों पर भूखे शेर से कूद पड़े.
तिलक वर्मा की लगातार दूसरी फिफ्टी
सूर्यकुमार का तिलक वर्मा ने साथ बखूबी निभाया. उन्होंने महज 33 गेंद में 59 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. तिलक की धांसू पारी के दम पर मुबंई ने स्कोरबोर्ड पर 205 रन टांग दिए. लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में तिलक वर्मा को धीमी बल्लेबाजी करने के चलते 19वें ओवर में रिटायर आउट किया गया था. लेकिन अब वह उसका जवाब दमदार पारियों से देते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें… RCB के लिए तैयार नया ‘विराट’… कोहली के बाद ये कारनामा करने वाला पहला भारतीय, हासिल की उपलब्धि
कोच को करारा जवाब
रिटायर आउट का जवाब मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने दिया था. उन्होंने साफ कहा कि तिलक धीमी गति से बैटिंग कर रहे थे, जिसके चलते उन्होंने मिचेल सैंटनर को मैदान पर उतारा था. इसके बावजूद मुंबई की टीम को 12 रन से मैच को गंवाना पड़ा था.
Dev 360 | Clean Air As Privilege: It’s India’s Hidden Inequality
India’s Parliament closed its Winter Session this week, leaving the nation’s air pollution crisis undebated. As I move…

