Mexico vs Argentina, FIFA World Cup: अर्जेंटीना ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप-2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने मेक्सिको को 2-0 से मात दी. इस हार के बाद मेक्सिको के फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम-16 में पहुंचने का सपना भी अधर में लटक गया है. हालांकि टीम के मैनेजर ने इस पर अपनी बात रखी है. गेरार्डो मार्टिनो ने हार के बाद कहा कि उनकी टीम की प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं.
अब सऊदी अरब को हराना जरूरी
मेक्सिको के मैनेजर गेरार्डो मार्टिनो ने यह मानने से इनकार कर दिया है कि शनिवार को अर्जेंटीना से 0-2 की हार के बाद उनकी टीम की फीफा वर्ल्ड कप-2022 के अंतिम 16 में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको को अंतिम-16 में जगह बनाने के लिए बुधवार को सऊदी अरब के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. मार्टिनो ने कहा कि अर्जेंटीना को भी अपना अभियान आगे बढ़ाने के लिए जीत की जरूरत थी.
‘हम लड़ते रहेंगे…’
मार्टिनो ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब तक आगे बढ़ने की संभावना है, हम लड़ते रहेंगे. लोग बात कर रहे थे कि अर्जेंटीना को आज रात जीत की जरूरत है, लेकिन हमें भी जीतने की जरूरत थी. यह मुश्किल था, जब पोलैंड ने दूसरा गोल किया और अर्जेंटीना के दूसरे गोल ने भी हमें चोट पहुंचाई.’ मेक्सिको विश्व कप नॉकआउट चरण में 1990 में नहीं था और मार्टिनो ने कहा कि उनकी टीम यहां जल्दी बाहर होने से बचने के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगी.
दूसरे हाफ में अर्जेंटीना की वापसी
ग्रुप-सी के इस मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमों ने कोशिश तो की लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. पहले हाफ की समाप्ति के बाद स्कोर 0-0 से बराबरी पर था. फिर दोनों गोल दूसरे ही हाफ में हुए. सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने 64वें मिनट में शानदार गोल करते हुए अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई. इसके बाद 87वें मिनट में एंजो फर्नांडेंज ने टीम का दूसरा गोल कर दिया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Security heightened at Bangladesh mission after protest erupts in Tripura over anti-India remarks
GUWAHATI: Protestors vented their ire near the Bangladesh Assistant High Commission in Tripura capital Agartala on Friday against…

