fierce collision between Jadeja and Pathirana to take a catch big accident averted in CSK vs RCB match | IPL 2025: CSK vs RCB मैच में टला बड़ा हादसा, जडेजा-पथिराना की जोरदार टक्कर देख फैंस की भी अटक गई सांसें

admin

fierce collision between Jadeja and Pathirana to take a catch big accident averted in CSK vs RCB match | IPL 2025: CSK vs RCB मैच में टला बड़ा हादसा, जडेजा-पथिराना की जोरदार टक्कर देख फैंस की भी अटक गई सांसें



Jadeja Pathirana Collision: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में एक बड़ा हादसा टल गया, जब कैच लेने की कोशिश में रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना में जोरदार टक्कर हो गई. एम चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी के दौरान ऐसा हुआ, जब जेकब बेथल का कैच लेने के लिए दौड़े जडेजा और पथिराना एक-दूसरे ही टकरा गए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि दोनों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.
जडेजा-पथिराना की जोरदार टक्कर
चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज ने जैकब बेथेल को एक अच्छी लेंथ की गेंद फेंकी, जिन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से गेंद किनारे से लगकर शॉर्ट थर्ड पर चली गई. रविंद्र जडेजा गेंद को लपकने के लिए दौड़ पड़े, दूसरी ओर पथिराना भी बैकवर्ड पॉइंट से कैच लेने के गेंद पर निगाहें बनाकर भागने लगे. गेंद को लपकने की कोशिश में ये दोनों ही स्टार टकरा गए. रिप्ले में दिखा कि जडेजा ने कैच पकड़ लिया था, लेकिन टक्कर के कारण ड्रॉप हो गया. 
तुरंत मैदान से बाहर गए पथिराना
टक्कर लगते ही पथिराना जमीन पर लेट गए. घटना के बाद पथिराना कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चले गए और उपचार करवाया. इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज की जगह कमलेश नागरकोटी को मैदान पर बुलाया गया. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि पथिराना कुछ समय बाद फिर से मैदान में लौट आए और गेंदबाजी भी की.
— Prabhakar (@itz_Prabhaa) May 3, 2025
— Aru (@Aru9199) May 3, 2025
— Sagar (@sagarcasm) May 3, 2025
बेंगलुरु ने जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो आरसीबी ने 2 रन से मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर कब्जा जमा लिया है. उसके 16 अंक हो गए हैं और टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने से अब सिर्फ एक ही जीत दूर है. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (62), जेकब बेथल (55) और आखिरी दो ओवरों में रोमारियो शेफर्ड (14 गेंद में नाबाद 53 रन) के तूफान से चेन्नई को 214 रन का टारगेट दिया. जवाब में CSK 211 रन ही बना सकी. आयुष म्हात्रे (94) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 77 रन) की पारियां बेकार गईं, जिन्होंने एक समय पर चेन्नई को मैच जीतने की स्थति में पहुंचा दिया था.



Source link