नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. श्रीसंत ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 11 साल पहले खेला था. खुद के ऊपर से सजा हटने के बाद से श्रीसंत ने लाख कोशिश की लेकिन वो ना तो आईपीएल और ना ही टीम इंडिया में वापसी करने के अपने सपने को सच कर पाए. अब श्रीसंत ने अपने रिटायरमेंट के बाद बोर्ड पर घातक आरोप लगाए हैं.
श्रीसंत का बोर्ड पर हमला
श्रीसंत इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. अब इस गेंदबाज ने अपने ही राज्य के क्रिकेट बोर्ड पर एक आरोप लगाया है. श्रीसंत ने अपने रिटायरमेंट के बाद दावा किया कि उन्होंने केरल क्रिकेट एसोसिएशन से फेयरवेल मैच के लिए कहा, लेकिन उन्हें साफ तौर पर मना कर दिया गया. श्रीसंत ने खुलासा किया कि वो रणजी ट्रॉफी 2021-22 में गुजरात के खिलाफ केरल टीम का हिस्सा होना चाहते थे जो कि उनका फेयरवेल और अंतिम मैच होता लेकिन ऐसा होने ही नहीं दिया गया. मैनेजमेंट ने इस गेंदबाज को टीम में जगह देने से ही मना कर दिया था.
शेयर किया था भावुक मैसेज
एस.श्रीसंत ने अपने संन्यास की घोषणा ट्विटर पर की. उन्होंने एक भावुक मैसेज शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं, मैं भारतीय घरेलू, प्रथम श्रेणी और सभी फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं’ उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में वापसी जरूर की, लेकिन वे आईपीएल के लिए भी नहीं चुने गए. वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे.
लगे थे मैच फिक्सिंग के आरोप
एस. श्रीसंत वापस क्रिकेट खेलना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला था. किसी समय एस श्रीसंत (S Sreesanth) भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में शुमार थे. वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. आईपीएल में वह पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan royals) की तरफ से खेलते थे.
उन्होंने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे, लेकिन 2013 में उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था, जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने उस बैन को खत्म कर दिया और उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
2013 के आईपीएल (IPL) स्पॉट फिक्सिंग घोटाले में अपनी कथित संलिप्तता के लिए 7 साल के निलंबन रहने के बाद, अनुभवी तेज गेंदबाज केरल की टीम में जगह पाने के बाद खुशी जाहिर की है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट निकाल देते हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने भारत के लिए 27 टेस्ट में 87 विकेट, 53 वनडे मैच में 75 विकेट और 10 टी20 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं.
‘I just disowned my brother… my father always stood by me,’ says Rohini Acharya
Amid an intensifying feud within the family of RJD supremo Lalu Prasad Yadav, his daughter Rohini Acharya, who…

