Health

Fenugreek Leaves Raita For Diabetes Methi k Patte Khane Ke Fayde High Blood Sugar Control | Diabetes: डायबिटीज के मरीज रायते में मिलाकर खाएं मेथी की पत्तियां, शुगर हो सकती है कंट्रोल



Fenugreek Leaves Raita For Diabetes: पूरी दुनिया में डायबिटीज का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा भारत समेत कई मुल्कों में मधुमेह के रोगियों की संख्या में काफी इजाफा हो चुका है. ये एक जटिल बीमारी है जिसमें पेशेंट को ब्लड शुगर लेवल हमेशा चेक करते रहना पड़ता है. जरा सी लापरवाही घातक साबित हो सकती है क्योंकि इसमें किडनी डिजीज, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा पैदा हो जाता है. ऐसे हालात में मरीजों को उन फूड्स का सेलेक्शन करना चाहिए जो ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित कर सकें.
एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहभारत की मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि रायते का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है, सिर्फ इसमें आपको मेथी के पत्तियां (Fenugreek Leaves) मिक्स करनी होगी. आइए जानते हैं कि ये कैसे शरीर को लाभ पहुंचाता है. 

मेथी के पत्तों और बीजों का करें इस्तेमाल
-मेथी के पत्ते के जरिए भोजन की खुशबू बढ़ाई जाती है. इसमें पौटेशियम, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी, विटामिन के, फॉलिक एसिड, रीबोफ्लिन और कॉपर पाए जाते हैं, यही वजह है कि ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ये डायबिटीज के खिलाफ भी कारगर तरीके से काम करता है क्योंकि इसमें सोल्यूबल फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती हा जो कार्बोहाइड्रेट्स के एब्जोर्पशन को धीमा करते हुए डाइजेशन स्लो हो जाता है और ब्लड शुगर लेवल कम करने में मदद मिलती है. 

-आप चाहें तो मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये मधुमेह के रोगियों के लिए लाभकारी है, जिसकी वजह से बल्ड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है.
-मेथी का पानी (Fenugreek Water) भी डायबिटीज में बेहद फायदेमंद है, इसके लिए आप मेथी को गर्म पानी में रातभर भिगोकर रख दें और सुबह उसे छानकर पी जाएं. आप चाहें तो पानी में मेथी को उबालने के बाद पानी को ठंडा करके पी सकते हैं.
-अगर आपको मेथी का असर ज्यादा करना है तो इसमें कई अन्य मसालों को मिक्स किया जा सकता है. इसके लिए मेथी दाने को पीसकर उसका पाउडर बना लें और फिर उसमें आंवला पाउडर और हल्दी पाउडर मिक्स कर लें. इस मिश्रण को एक चम्मच में लेकर हर दिन 3 दफा सेवन करें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

Scroll to Top