Sports

फीमेल फैन ने लाइव मैच में अंकल से छीनी बीयर, फिर एक घूंट में खत्म कर दिया पूरा गिलास| Hindi News



Girl Drinking Beer: साउथ अफ्रीका में इन दिनों SA20 लीग खेली जा रही है. SA20 लीग में एक लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फीमेल फैन ने अपनी हरकत से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. SA20 लीग में मुंबई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच लाइव मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक फीमेल फैन ने पास बैठे अंकल का बीयर का गिलास छीन लिया. सिर्फ इतना ही नहीं उस लड़की ने एक घूंट में पूरा बीयर का गिलास भी खत्म कर दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 
फीमेल फैन ने लाइव मैच में अंकल से छीनी बीयरदरअसल, SA20 लीग में शुक्रवार को केपटाउन के मैदान पर पार्ल रॉयल्स और मुंबई केपटाउन के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में मुंबई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी थी. स्टेडियम में मौजूद फैंस पार्ल रॉयल्स और मुंबई केपटाउन के बीच मैच का जमकर मजा ले रहे थे. मैच के दौरान अचानक कैमरे का फोकस एक लड़की पर पड़ा जिसकी हरकत ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा लूट ली. फीमेल फैन ने जब अपने बगल में बैठे अंकल के हाथों से बीयर का गिलास छीनकर एक ही घूंट में पी लिया तो तुरंत कैमरे ने इस घटना को कैद कर लिया.
 (@SA20_League) January 19, 2024

 (@kashutosh845) January 19, 2024

 (@McThirsty_) January 19, 2024

 (@AllesterPinto) January 20, 2024

एक घूंट में खत्म कर दिया पूरा गिलास
सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. इस लड़की को एक ही घूंट में बीयर का गिलास खत्म करता देख कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए. बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए और मुंबई केपटाउन के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में मुंबई केपटाउन की टीम ने 16.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी थी. मुंबई केपटाउन ने भले ही मुकाबला जीत लिया लेकिन मैच से ज्यादा बीयर का गिलास पीने वाली फीमेल फैन की ज्यादा चर्चा हो रही है.



Source link

You Missed

Congress demands PAC probe after US daily claims LIC invested in Adani securities to help conglomerate
Top StoriesOct 25, 2025

कांग्रेस ने पीईसी जांच की मांग की बाद में अमेरिकी दैनिक ने दावा किया कि एलआईसी ने अदानी समूह की सुरक्षाओं में निवेश किया ताकि कंपनी को मदद मिल सके

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या मोदी सरकार बताएगी कि क्यों एलआईसी का पैसा आदानी की कंपनियों में…

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! घर बैठे कमाएंगे लाखों, जानें कैसे

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! मिलेगा मुनाफा आजकल रेशम कीट…

Scroll to Top