कई बार महिलाएं अपने शरीर में हो रहे बदलावों को नजरअंदाज कर देती हैं, जो आगे चलकर बड़ी समस्या बन सकते हैं. ऐसी ही एक समस्या है योनि में सूजन, हालांकि यह एक आम लक्षण हो सकता है, लेकिन किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है.
इसलिए अगर आपको योनि में सूजन की शिकायत है, तो इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यहां आप वेजाइनल इंफ्लेमेशन के कुछ संभावित कारणों के बारे में जान सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट खाएं भीगी हुई किशमिश, दूर हो जाएंगी ये 5 परेशानियां
इंफेक्शन
योनि में सूजन का सबसे आम कारण इंफेक्शन है. बैक्टीरियल वेजिनोसिस, यीस्ट इन्फेक्शन या सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन्स (STIs) जैसे क्लेमायडिया या गोनोरिया सूजन का कारण बन सकते हैं.
एलर्जी या रिएक्शन
कभी-कभी शरीर कुछ प्रोडक्ट्स जैसे कि साबुन, परफ्यूम, सेनेटरी पैड या सिंथेटिक अंडरवियर पर रिएक्ट करता है. इससे योनि में जलन, खुजली और सूजन हो सकती है. ऐसे में तुरंत इन उत्पादों का उपयोग बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
हार्मोनल बदलाव
पीरियड्स, गर्भावस्था, मेनोपॉज या बर्थ कंट्रोल पिल्स की वजह से शरीर में हार्मोनल उतार-चढ़ाव होता है. इससे भी योनि की त्वचा संवेदनशील हो सकती है और सूजन की समस्या हो सकती है.
चोट या रगड़
कड़े कपड़े पहनना, ज्यादा टाइट अंडरवियर, सेक्स के दौरान अत्यधिक रगड़ या फिजिकल एक्टिविटी से योनि में सूजन आ सकती है. अगर यह सूजन कुछ ही समय में ठीक न हो तो डॉक्टर से दिखाना जरूरी है.
बार-बार वैजाइनल डूशिंग करना
अत्यधिक साफ-सफाई की कोशिश में कुछ महिलाएं बार-बार डूशिंग करती हैं, जिससे वेजाइना के नेचुरल बैक्टीरिया प्रभावित होते हैं और इंफेक्शन व सूजन हो सकती है.
कब जाएं डॉक्टर के पास?
अगर योनि में सूजन के साथ तेज जलन या खुजली, बदबूदार या रंगीन डिस्चार्ज, सेक्स के दौरान दर्द, पेशाब में जलन और बुखार या थकान महसूस हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें. यह किसी गंभीर बीमारी की शुरुआत हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)