ICC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. भारत-इंग्लैंड की सीरीज का रोमांच चरम पर है लेकिन चर्चे जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के भी हैं जहां एक ट्रिपल सेंचुरी भी देखने को मिली. लेकिन इस मैच में एक बड़ी अनहोनी भी टल गई. जब साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज एक कातिलाना थ्रो का शिकार हो गया. अब इस पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. आईसीसी ने थ्रो फेंकने वाले फील्डर पर मोटा जुर्माना ठोका.
बल्लेबाज के लगी गेंद
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज कुंदाई माटिगिमु पर आईसीसी ने जुर्माना ठोका है. उन्हें दूसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसके चलते माटिगिमु पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दोनों टीमों के बीच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में यह मुकाबला खेला जा रहा है. घटना पहले दिन की है जब अफ्रीकी बल्लेबाज लुहान डी प्रिटोरियस के एक गेंद लगी.
72वें ओवर में हुई घटना
यह घटना दक्षिण अफ्रीकी पारी के 72वें ओवर की है. मुकाबले के पहले दिन माटिगिमु ने अपने फॉलो-थ्रू में गेंद को फील्ड किया और बल्लेबाज लुआन-डी प्रीटोरियस की ओर फेंका जो करीब से उनकी कलाई पर लगी. इस घटना के बाद, माटिगिमु को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अनुचित/खतरनाक तरीके से किसी खिलाड़ी पर या उसके पास गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने’ से संबंधित है.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: 6 शतक और एक डबल सेंचुरी… लॉर्ड्स का ‘किंग’ है ये बल्लेबाज, 22 मैच में ठोक डाले 2 हजार रन
थर्ड अंपायर की शिकायत
यह आरोप मैदानी अंपायर्स के साथ थर्ड और फोर्थ अंपायर ने लगाया. माटिगिमु ने मैच रेफरी रंजन मदुगले के प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में औपचारिक अनुशासनात्मक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.आईसीसी ने कहा, ‘माटिगिमु ने अमीरात आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रंजन मदुगले के प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.’
Dhaka police stop march to Indian mission as India summons Bangladesh envoy
Law enforcement personnel were deployed in large numbers along the procession route to maintain law and order and…

