Sports

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कौन जीतेगा गोल्डन बूट का अवॉर्ड? इन 2 धुरंधरों के बीच कांटे की लड़ाई| Hindi News



FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज रात 8:30 बजे (IST) से कतर के लुसैल शहर में खेला जाएगा. गोल्डन बूट का इनाम फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के अंत में सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर को मिलेगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में गोल्डन बूट की रेस बहुत कड़ी है. अर्जेंटीना और फ्रांस के दो धुरंधरों के बीच इस अवॉर्ड को हासिल करने के लिए आज कांटे की लड़ाई देखने को मिलेगी. 
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कौन जीतेगा गोल्डन बूट का अवॉर्ड?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट में अभी तक अर्जेंटीना के धुरंधर लियोनल मेसी और फ्रांस के धुरंधर किलियन एम्बाप्पे दोनों 5-5 गोल के साथ टॉप पोजीशन पर हैं. बता दें कि अगर लियोनल मेसी गोल्डन बूट का अवॉर्ड अपने नाम करते हैं, तो यह उनके फीफा वर्ल्ड कप करियर का पहला गोल्डन बूट होगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे गोल्डन बूट पुरस्कार जीतने के प्रबल दावेदार हैं. दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अब तक 5-5 गोल किए हैं. 
फीफा वर्ल्ड कप में अभी तक गोल्डन बूट विजेताओं की लिस्ट
1930 – गिलर्मो स्टेबल (अर्जेंटीना) – 8 गोल
1934 – ओल्डरिच नेजेडली (चेकोस्लोवाकिया) – 5 गोल
1938 – लियोनिदास (ब्राजील) – 7 गोल
1950 – अडेमिर (ब्राजील) – 9 गोल
1954 – सांडोर कॉक्सिस (हंगरी) – 11 गोल
1958 – जस्ट फॉनटेन (फ्रांस) – 13 गोल
1962 – फ्लोरियन अल्बर्ट (हंगरी), वैलेन्टिन इवानोव (सोवियत संघ), गैरिंचा (ब्राजील), वावा (ब्राजील), ड्रैजन जेरकोविक (यूगोस्लाविया), लियोनेल सांचेज (चिली) – 4 गोल
1966 – यूसेबियो (पुर्तगाल) – 9 गोल
1970 – गर्ड मुलर (पश्चिम जर्मनी) – 10 गोल
1974 – ग्रेजगोर्ज लेटो (पोलैंड) – 7 गोल
1978 – मारियो केम्पेस (अर्जेंटीना) – 6 गोल
1982 – पाओलो रॉसी (इटली) – 6 गोल
1986 – गैरी लाइनकर (इंग्लैंड) – 6 गोल
1990 – सल्वाटोर शिलासी (इटली) – 6 गोल
1994 – ओलेग सालेंको (रूस), हिस्टो स्टोइकोव (बुल्गारिया) – 6 गोल
1998 – डावर सुकर (क्रोएशिया) – 6 गोल
2002 – रोनाल्डो (ब्राजील) – 8 गोल
2006 – मिरोस्लाव क्लोज (जर्मनी) – 5 गोल
2010 – थॉमस मुलर (जर्मनी), वेस्ले स्नेजिडर (नीदरलैंड), डेविड विला (स्पेन), डिएगो फोर्लान (उरुग्वे) – 5 गोल
2014 – जेम्स रोड्रिग्ज (कोलंबिया) – 6 गोल
2018 – हैरी केन (इंग्लैंड) – 6 गोल
फ्रांस और अर्जेंटीना के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका 
बता दें कि अगर फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता तो है, वह ब्राजील और इटली के बाद खिताब बरकरार रखने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. इटली ने 1934 और 1938 में और ब्राजील ने 1958 और 1962 में लगातार दो फीफा वर्ल्ड कप के खिताब जीते थे. यानी फ्रांस के पास 60 साल के बाद इतिहास दोहराने का मौका है. अर्जेंटीना अगर फीफा वर्ल्ड कप जीत लेता है, तो मेसी का नाम डिएगो माराडोना जैसे महानतम कप्तान की लिस्ट में दर्ज हो जाएगा.
(With IANS Inputs)



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top