Uttar Pradesh

FB पर विदेशी महिला बनकर दोस्ती करने वाले बिहार के निकले, 18 लाख की ठगी में गिरफ्तार



आजमगढ़. अगर आप सोशल मीडिया पर किसी विदेशी महिला से दोस्ती कर रहे हों तो सावधान हो जाइए. क्योंकि न तो वह विदेशी होगी और न ही महिला बल्कि वह साइबर अपराधी होगा, जो दोस्ती व महंगे उपहार का लालच देकर आपकी जमा पूंजी को चंद मिनटों में उड़ा देगा.पुलिस ने एक ऐसे ही अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए 18 लाख की ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके बैंक खातों में जमा 11 लाख रुपये फ्रीज कराते हुए पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.यूके पाउंड का दिया लालचजानकारी अनुसार, सिधारी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार ने आजमगढ़ परिक्षेत्र के साइबर क्राइम थाने पर तहरीर दी कि फेसबुक पर विदेशी महिला लूसी चार्लोट ने दोस्ती कर 25 हजार यूके पाउंड व महंगे उपहार देने के नाम पर लगभग 18 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया.साइबर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तारजांच के दौरान बिहार के नवादा व नालंदा के रहने वाले पांच अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया, जिसमें सौरभ कुमार निवासी वारिसलिनगंज जिला नवादा बिहार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. चार अन्य मौके से फरार हो गए थे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए 16 अप्रैल को टीम पुनः बिहार गई थी. इस दौरान रिपेश कुमार निवासी सुंदरपुर थाना कतरी सराय जिला नालंदा, दिलीप कुमार निवासी मायापुर थाना कतरी सराय जिला नालंदा व रौशन कुमार उर्फ कारू निवासी ग्राम पांची थाना शेखुपुर सराय जिला शेखपुरा बिहार से गिरफ्तार किया. एक अन्य अभियुक्त रिपांशु कुमार निवासी मिरबिघा चकवे थाना वारिसलिनगंज जिला नवादा बिहार अभी फरार चल रहा है. तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम जिले में पहुंची.पुलिस के हाथ लगा अंतरराज्यीय साइबर गैंगएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि विदेशी महिला बनकर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले तीन अंतरराज्यीय साइबर अपराधियां को बिहार से गिरफ्तार कर तीनों के खातों में मौजूद 11 लाख रुपये को फ्रीज करा दिया गया है. वहीं इनके पास से पांच मोबाइल बरामद किया गया है. फरार साइबर ठग की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 19:04 IST



Source link

You Missed

41 Naxalites surrender in Chhattisgarh's Bijapur; 32 of them carried Rs 1.19 crore bounty
Top StoriesNov 26, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 41 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 32 के ऊपर 1.19 करोड़ रुपये का इनाम था

बीजापुर: चार्टिसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को 41 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 32 के सिर…

Scroll to Top