Fatehpur Maqbara Vivad Live: फतेहपुर मकबरा विवाद पर बसपा सुप्रीमो का बड़ा बयान, कहा- सरकार को इस मामले में…

admin

authorimg

Last Updated:August 12, 2025, 09:17 ISTFatehpur Maqbara News Live: फतेहपुर में मकबरा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू समाज के लोगों द्वारा मकबरा तोड़ने के बाद अब सूबे में राजनीति शुरू हो गई है. हिंदू पक्ष का दावा है कि मंदिर को तोड़कर मकबरा बनाय…और पढ़ेंफतेहपुर में मकबरे को लेकर बवाल.Fatehpur Maqabra Controversy: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मकबरा विवाद को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. भले ही अब मौके पर हालात नियंत्रण में हैं. लेकिन जो घटना हुई, उसको लेकर नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है. वहीं बीजेपी विधायक ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. संभावना जताई जा रही है कि यूपी विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में भी फतेहपुर मकबरा विवाद पर हंगामा खड़ा हो सकता है. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट…

Fatehpur Maqbara News: फतेहपुर मकबरा वविाद पर बोले शहाबुद्दीन रिजवीफतेहपुर में हुए मकबरे के बवाल को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा की कुछ हिंदू महासभा के लोगों के द्वारा मकबरे में तोड़फोड़ की गई है और वहां पर पूजा पाठ किया गया है. अगर उन्हें कोई आपत्ति थी तो उनको कोर्ट जाना चाहिए था. इस तरीके की घटना से माहौल को खराब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह से बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था. कोर्ट का रास्ता खुला है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आपसी भाईचारा बनाए रखें और मीडिया कर्मियों पर हमला बिल्कुल ना करें

Fatehpur Maqbara Vivad: फतेहपुर मकबरा विवाद पर बोलीं मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के जिला फतेहपुर में मकबरा और मंदिर होने को लेकर चल रहे विवाद और बवाल पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिए, जिससे वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो जाए तथा आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़. सरकार इस मामले को जरूर गंभीरता से ले तथा जरूरत पड़ने पर सख्त कदम भी उठायें.

Fatehpur Maqbara News: फतेहपुर में अब शांति कायमफतेहपुर मकबरा विवाद को ध्यान में रखते हुए 7 जिलों की पुलिस तैनात की गई है. पुलिस की सख़्ती के बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम कर दिया गया है. मक़बरे को ठाकुर मंदिर होने का दावा कर हिंदू पक्ष के लोगों ने की थी तोड़फोड़. मकबरा विवाद के अन्य कारणों की तलाश में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. पुलिस ने उपद्रव करने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. विवादित स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है.

Fatehpur Maqbara Vivad Live: फतेहपुर मकबरा विवाद पर बोले बीजेपी विधायकफतेहपुर जिले के मकबरे विवाद पर बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने बयान जारी किया है. उन्होंने फतेहपुर की देवतुल्य जनता से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. प्रशासन और कानून को अपना काम करने दें. उन्होंने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.Prashant RaiPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ेंPrashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ेंFirst Published :August 12, 2025, 08:40 ISThomeuttar-pradeshफतेहपुर मकबरा विवाद पर बसपा सुप्रीमो का बड़ा बयान, कहा- सरकार को इस मामले…

Source link